हल्दी की कीमतों में आई गिरावट.महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की कीमतों में गिरावट के बाद अब हल्दी के भी दाम में गिरावट देखी जा रही है. राज्य के नादेड़ कृषि उपज मंडी समिति में सीजन की नई हल्दी की आवक शुरू हो गई है. जिले में भोकर तालुका के रहने वाले किसान सेशराव बीरगले ने 26 क्विंटल हल्दी की बिक्री की. जिसका उन्हें काफी कम रेट सिर्फ 6200 रुपये प्रति क्विंटल मिला. किसानों के मन में सवाल उठ रहा है कि जब शुरुआत में ही हल्दी का इतना कम भाव मिल रहा है तो आगे क्या होगा. राज्य में सांगली, जलाना, हिंगोली और नांदेड़ हल्दी के सबसे बड़े उत्पादक जिले हैं. ज्यादातर मंडियों में 4700 रुपये से लेकर 5100 रुपये तक का भाव मिल रहा है.
नांदेड़ कृषि उपज मंडी समिति में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु आदि राज्यों से व्यापारी इस स्थान से हल्दी खरीदने आते हैं. यहां साल भर हल्दी बिकती है. लेकिन, इस साल भाव में गिरावट से अनुमान जताया जा रहा है कि आवक में कमी आ सकती है. पिछले वर्ष 8,000 रुपये से लेकर 9000 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक का रेट मिला था. किसान उम्मीद जताई थी कि इस साल भी इस तरह का भाव मिलेगा.
जलाना जिले के किसान सोमनाथ पाटिल बताते हैं कि इस साल किसानों को बहुत कम भाव मिल रहा है. बेमौसम बारिश के कारण हल्दी की फसल को काफी नुकसान हुआ था. उत्पादन में गिरावट भी आई है. फिर भी बाजारों में उचित दाम नहीं मिल रहा है. पाटिल ने बताया कि उन्होंने इस साल बाजार में 55 क्विंटल हल्दी बेची थी, जिसका उन्हें सिर्फ 7000 रुपये प्रति क्विंटल का रेट मिला है. किसान सोमनाथ बताते हैं कि हल्दी की खेती में कच्ची हल्दी की बुवाई से लेकर मशीन में बॉयल करने और पक्की हल्दी पॉलिश करने तक प्रति एकड़ 70 से 80 हज़ार का खर्च आता है. ऐसे में अगर 6000 से 7000 रुपये का भाव मिलेगा तो कैसे हम किसानों की आय बढ़ेगी.
वहीं दूसरी तरफ कपास का भी भाव नहीं मिल रहा है. कपास की कीमतों में गिरावट के चलते पाटिल ने कपास का भी स्टॉक किया हुआ है, यह सोचकर कि जब अच्छे दाम मिलेंगे तब बेचेंगे. राज्य के किसान इस बार उपज के सही दाम नहीं मिलने से परेशानी में हैं.
वाशिम की मंडी में 4 फरवरी को सिर्फ 600 क्विंटल हल्दी की आवक हुई. जिसका न्यूनतम दाम 5100 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 6051 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत दाम 5600 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
लोहा में सिर्फ 3 क्विंटल हल्दी की आवक हुई. जहां न्यूनतम दाम 4700 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 5200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत भाव 4700 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
बसमत मंडी में 759 क्विंटल कॉटन की आवक हुई. जिसका न्यूनतम दाम 5410 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 7380 रुपये प्रति क्विंटल जबकि औसत दाम 6386 रुपये प्रति क्विंटल मिला.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: कर्ज लेकर लगाए थे अंगूर के बाग, तेज हवाओं ने बर्बाद कर दी पूरी फसल, पढ़ें किसान की आपबीती
ये भी पढ़ें: अल्फांसो आम का करना पड़ सकता है इंतज़ार, जलवायु परिवर्तन का उत्पादन पर भी असर!
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today