scorecardresearch
Ginger Price: अदरक की खेती करने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले, 17 हजार रुपये क्विंटल तक पहुंचा भाव

Ginger Price: अदरक की खेती करने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले, 17 हजार रुपये क्विंटल तक पहुंचा भाव

पिछले साल किसानों को अदरक का सिर्फ 500 से लेकर 700 रुपये प्रति क्विंटल तक ही भाव मिला था, जिसके चलते इस साल किसानों ने अदरक की खेती कम की थी. बेमौसम बारिश की वजह से भी दाम में आया उछाल.

advertisement
किसानों को अदरक का मिल रहा है रेकॉर्ड भाव किसानों को अदरक का मिल रहा है रेकॉर्ड भाव


देश के कई हिस्सों में अदरक के दाम में तेजी देखी जा रही है. इससे किसानों को थोड़ी राहत मिली है.इसके पीछे बड़ी वजह बेमौसम बारिश को बताया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी किसानों को अदरक का अच्छा भाव मिल रहा है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा अदरक की खेती औरंगाबाद, जालना और सतारा जिलों में होती है. जालना जिले के किसान सोमनाथ पाटिल बताते हैं कि इस इस साल किसानों को 12000 हजार से लेकर 15000 हजार रूपये प्रति क्विंटल तक मिल रहा है.

राज्य में इस साल बेमौसम बारिश के कारण मुख्य फसलों के साथ-साथ अदरक की फसल को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. राज्य के चंद्रपुर-गंजवाड़ मंडी में न्यूनतम दाम 16900    , अध‍िकतम 17500 और औसत भाव 17200 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. पिछले साल किसानों को अदरक का सिर्फ 500 से लेकरा 700 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला था,जिसके चलते इस साल किसानों ने अदरक की खेती कम की थी. किस्मों में बढ़ोतरी की ये भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है. 

कीमतों में वृद्धि का क्या है कारण? 

जालना जिले के रहने वाले किसान सोमनाथ पाटिल बताते हैं कि पिछले साल किसानों को अदरक का कम भाव मिला था. कीमतों में गिरावट के चलते किसानों ने अपने अदरक की फसलों पर ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया था. भाव न मिलने के कारण इस साल ज़्यादातर किसानों ने अदरक की खेती नहीं की है.

इसके चलते अब बाज़ार में अदरक की कमी देखी जा रही है. और इस साल बेमौसम बारिश से 40 से 50 फीसदी अदरक की फसल खराब हुई है. अदरक कि कीमतों में बढ़ोतरी से इस साल किसान खुश हैं. जिनकी फसल का नुकसान हुआ है उनकी भरपाई अच्छे दाम से हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: Grapes Price: जो अंगूर आप 100 रुपये क‍िलो खरीद रहे हैं उसे क‍िस भाव पर बेच रहे हैं क‍िसान? 

किसान ने क्या कहा?

पाटिल ने बताया कि इस साल उन्होंने  अपने एक एकड़ में अदरक कि खेती की है जिसमें उन्हें 100 क्विंटल उत्पादन मिला और बाज़ार पाटिल को 8000 हजार रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिला है. इस साल उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है. पाटिल ने बताया की भाव अच्छा मिलने पर किसान एक फिर से अदरक की खेती पर ज़ोर दे रहे हैं. बहुत अच्छी क्वालिटी का अदरक 17000 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया. 
कितना मिल रहा है अदरक का भाव?  

कितना मिल रहा है अदरक का भाव  

  • चंद्रपुर-गंजवाड़ मंडी में 11मई  को सिर्फ 721  क्विंटल अदरक  की आवक हुई. जिसका न्यूनतम भाव 200 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. अधिकतम भाव 17500 जबक‍ि औसत  दाम 17200 रुपये रहा. 
  • औरंगाबाद मंडी में  सिर्फ 3 क्विंटल अदरक की आवक हुई.  जिसका न्यूनतम भाव 12000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • अधिकतम भाव 14000 जबक‍ि औसत  दाम 13000 रुपये रहा. 
  • मुंबई मंडी में  691 क्विंटल अदरक की आवक हुई.  जिसका न्यूनतम भाव 10000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • अधिकतम भाव 16000 जबक‍ि औसत  दाम 13500 रुपये रहा. 
  • रहता  मंडी में  4 क्विंटल अदरक की आवक हुई.  जिसका न्यूनतम भाव 10000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • अधिकतम भाव 15000 जबक‍ि औसत  दाम 12500 रुपये रहा. 

ये भाव महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड से ल‍िए गए हैं.