महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में किसानों को लाल मिर्च का अच्छा दाम मिल रहा है. दरअसल, जिले के नायगांव तहसील में किसान लाल मिर्च की खेती से अच्छा उत्पादन और आय अर्जित कर रहे हैं. तहसील के बरबडा गांव के किसान पिछले 50 सालों से अपने खेतों में देगलुरी किस्म की लाल मिर्च की खेती कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि इससे कम लागत में अच्छा मुनाफा हो रहा है. मौजूदा वक्त में बरबड़ा गांव के किसान एक हजार एकड़ में मिर्च की देगलुरी किस्म की खेती कर चुके हैं, और इस साल अच्छी आमदनी होने की संभावना है. इस लाल मिर्च की मांग अन्य दूसरे राज्यों से बढ़ रही है. वहीं किसानों को इस समय इस मिर्च का दाम 25000 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है.
गांव के किसानों के अनुसार देगलुरी मिर्च खाने में बहुत तीखी होती है. वही गुणवत्ता अच्छी होने की वजह से व्यापारियों के बीच इस मिर्च की काफी मांग है. यहां के किसान इस फसल के बीज को पारंपरिक तरीके से विकसित करते हैं. फिर इन बीजों से वो नई फसल की खेती करते हैं. वर्तमान में देगलुरी मिर्च की राज्य के बाहर मांग लगातार बढ़ती जा रही है.
गांव के किसानों के अनुसार, गांव में सभी किसान देगलूरी किस्म की मिर्च की खेती करते हैं. वहीं गांव की मिर्च उत्पादक महिला किसान अंजनबाई भुसलाड ने बताया कि इस लाल मिर्च के बीज हमारे गांव के हैं. वहीं खाद, रोपण, दवाई पर 50 हजार रुपये तक का खर्च आता है. इसकी खेती से हमें अच्छा उत्पादन मिलता है. इससे लगभग 2 लाख रुपये की आमदनी हो जाती है. वहीं यहां के किसान इस मिर्च की खेती साल में तीन बार करते हैं.
ये भी पढ़ें: सब्जियों के दाम गिरने से लागत निकालना भी हुआ मुश्किल, किसान खेतों को नष्ट करने के लिए हुए मजबूर
किसानों के अनुसार, पुणे, मुंबई, गुजरात, राजस्थान के व्यापारी इस गांव में आकार बड़े पैमाने पर यहां से मिर्च की खरीदारी करते हैं. वहीं 25 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव से मिर्च को यहां से बेचा जाता है. आगे चलकर कीमतों में और भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. गांव के किसान पिछले 50 सालों से अपने खेतों में देगलुरी किस्म की लाल मिर्च की खेती करते हैं और ये किस्म सिर्फ इसी गांव में पाई जाती हैं. (इनपुट: कुंअरचंद मंडले)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today