महाराष्ट्र में उपज की गिरती कीमतों से किसानों को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. एक तरफ राज्य में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट से किसान संकट में है तो वहीं दूसरी तरफ अब बैगन के दामों में गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते किसान परेशान है. किसानों का कहना हैं कि इस साल किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिलने से वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. इस बीच पुणे जिले के कुंभारवलन गांव का एक मामला सामने आया है. जहां किसान को 100 किलो यानी एक क्विंटल बैंगन बेचने पर सिर्फ 66 रुपये का भुगतान हुआ है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
राज्य में इस समय किसान प्याज़ समेत कपास और सब्जियों के गिरते दमों से परेशान हैं. हालत ये हो गई है कि किसान कपास का स्टॉक कर रहे है और प्याज उत्पादक अपनी रबी सीजन के प्याज की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे हैं. किसानों को प्याज का दाम 1 रुपये से लेकर 2 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
पुणे जिले के किसान ऋषि चिवटे ने तीन महीने पहले अपने खेत में बैंगन लगाया था. जिसमे उन्हें करीब 56 हजार रुपये का खर्च आया था, जब उन्होंने 100 किलो बैंगन मंडी में बेचा तो सारा खर्च काटकर सिर्फ 66 रुपये मिले, जिससे चिवटे काफी नाराज हुए. किसान चिवटे ने बताया की तीन महीने की मेहनत के बाद उगाई गई फसल की कटाई का लागत भी नहीं निकल पाया और निराश हो कर 11 बीघा में बैंगन की फसल को उखाड़कर खेत में फेंक दिया.
किसान ऋषि चिवटे ने बताते है कि जब वो मार्केट में बैंगन बेचा तो उन्हें 2 दिन बाद मार्केट से पैसे मिले उन्होंने आगे कहा कि तब मुझे आश्चर्य लगा की उपज का महज 66 मिले थे. पहले मुझे लगा की गलती से मुझे इतने कम पैसे मिले हैं जब मैंने व्यापारी से पूछा तब मुझे बताया गया कि 100 किलो बैंगन के आपको 66 रुपये ही मिले हैं.बाजार में बैंगन बेचने वाले हमारे पास से ही बैंगन खरीद कर 40 से 50 किलो तक बैंगन बेचते हैं. और हमें 3 रुपये से कम दाम मिल रहा है मुझे लगता है, किसान अब संकट में है सरकार हमारी मदद करनी चाहिए.
कुछ दिन नासिक जिले में फूलगोभी का उचित दाम नहीं मिलने पर किसान ने पांच एकड़ में लगी फसल को नष्ट कर कर दिया था. उपज के गिरते दामों को लेकर किसान बाज़ार में उपज कम बेच रहे हैं और खेतों में नष्ट करने पर मजबूर हो रहे हैं. (रिपोर्ट/ वसंत मोरे)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today