मध्‍य प्रदेश में 7 लाख से ज्‍यादा किसानों ने सरकार को बेचा गेहूं, MSP पर खरीद में ये जिले सबसे आगे

मध्‍य प्रदेश में 7 लाख से ज्‍यादा किसानों ने सरकार को बेचा गेहूं, MSP पर खरीद में ये जिले सबसे आगे

मध्‍य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गुरुवार को बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक 7 लाख 81 हजार 389 किसानों से 67 लाख 92 हजार 890 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. किसानों को खरीदी गई गेहूं उपज का भुगतान लगातार किया जा रहा है.

Advertisement
मध्‍य प्रदेश में 7 लाख से ज्‍यादा किसानों ने सरकार को बेचा गेहूं, MSP पर खरीद में ये जिले सबसे आगेएमपी में गेहूं खरीद के ताजा आंकड़े (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

मध्‍य प्रदेश में गेहूं की न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) पर सरकारी खरीद अब अपने अंतिम चरण में है. 15 मार्च 2025 से चल रही यह प्रक्रिया 5 मई को खत्‍म होने वाली है. इससे पहले राज्‍य सरकार ने खरीद से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें खरीद मात्रा, कितने किसानों से खरीद की गई, किन जिलों में कितनी खरीद हुई, किसानों को भुगतान से जुड़ी जानकारी दी. सरकार ने कहा कि अभी खरीद चल रही है और किसानों को लगातार उपज का भुगतान किया जा रहा है.

7 लाख से जयादा किसानों से खरीदा गेहूं

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने गुरुवार को बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक 7 लाख 81 हजार 389 किसानों से 67 लाख 92 हजार 890 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. किसानों को खरीदी गई गेहूं उपज का भुगतान लगातार किया जा रहा है. इस क्रम में अभी तक लगभग 6000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का भुगतान किया जा चुका है.

इन जिलों में सबसे ज्‍यादा खरीद हुई

राज्‍य सरकार किसानों को गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये के अलावा अपनी तरफ से 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दे रही है यानी उन्‍हें 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है.  प्रदेश में अभी तक उज्‍जैन में सबसे ज्‍यादा गेहूं की खरीद हुई है. यहां 6 लाख 48 हजार 993 मीट्र‍िक टन, सीहोर में 6 लाख 25 हजार 718 मीट्र‍िक टन, विदिशा में 5 लाख 38 हजार 284 मीट्र‍िक टन, रायसेन में 5 लाख 25 हजार 172 मीट्रि‍क टन गेहूं की खरीद हुई है.

इन जिलों में भी बड़ी मात्रा में हुई खरीद

  • शाजापुर - 3 लाख 55 हजार 439 मीट्रि‍क टन
  • राजगढ़ - 3 लाख 52 हजार 734 मीट्रि‍क टन 
  • नर्मदापुरम - 3 लाख 42 हजार 513 मीट्रि‍क टन 
  • भोपाल - 3 लाख 23 हजार 273 मीट्रि‍क टन
  • देवास - 2 लाख 82 हजार 360 मीट्रि‍क टन
  • सागर - 2 लाख 70 हजार 225 मीट्रि‍क टन
  • इंदौर - 2 लाख 46 हजार 432 मीट्रि‍क टन 
  • सिवनी - 2 लाख 2 हजार 890 मीट्रि‍क टन
  • आगर-मालवा - एक लाख 81 हजार 129 मीट्रि‍क टन
  • मंदसौर - एक लाख 65 हजार 210 मीट्रि‍क टन 
  • सतना - एक लाख 36 हजार 217 मीट्रि‍क टन 
  • हरदा - एक लाख 26 हजार 653 मीट्रि‍क टन 
  • धार - एक लाख 22 हजार 249 मीट्रि‍क टन 
  • दमोह - एक लाख 10 हजार 321 मीट्रि‍क टन
  • रतलाम - एक लाख 2 हजार 67 मीट्रि‍क टन 

इन जिलों में 1 लाख मीट्रि‍क टन से कम हुई खरीद

इसके अलावा नरसिंहपुर में 98 हजार 584, जबलपुर में 79 हजार 308, कटनी में 77 हजार 40, श्योपुर में 77 हजार 30, दतिया में 70 हजार 768, शिवपुरी में 64 हजार 782, रीवा में 61 हजार 349, ग्वालियर में 57 हजार 292, छतरपुर में 55 हजार 910, अशोकनगर में 49 हजार 421, पन्ना में 46 हजार 82, गुना में 45 हजार 560, मण्डला में 44 हजार 484, भिण्ड में 42 हजार 476, खण्डवा में 42 हजार 194, मैहर में 35 हजार 32, नीमच में 34 हजार 503, मुरैना में 28 हजार 967, बैतूल में 23 हजार 868, झाबुआ में 23 हजार 863, छिंदवाड़ा में 22 हजार 869, टीकमगढ़ में 16 हजार 975, शहडोल में 6 हजार 338, सिंगरौली में 6 हजार 239, उमरिया में 5 हजार 403, सीधी में 4 हजार 171, मऊगंज में 3 हजार 619, डिण्डोरी में 2 हजार 941, खरगौन में 2 हजार 914, निवाड़ी में 2 हजार 754, बालाघाट में 1 हजार 121, अनूपपुर में 832, अलीराजपुर में 245 और पांढुर्णा में 77 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई. 

POST A COMMENT