1 May Onion Price: प्‍याज की कीमत बढ़ने के कोई आसार नहीं, तीन राज्‍यों की मंडियों में ऐसा है हाल

1 May Onion Price: प्‍याज की कीमत बढ़ने के कोई आसार नहीं, तीन राज्‍यों की मंडियों में ऐसा है हाल

महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्‍यों की ज्‍यादातर मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 5-7 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं, जिससे किसानों को लागत निकालने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
1 May Onion Price: प्‍याज की कीमत बढ़ने के कोई आसार नहीं, तीन राज्‍यों की मंडियों में ऐसा है हालप्याज का मंडी भाव

देश में बंपर पैदावार और थोक मंडियों में ज्‍यादा आवक के कारण प्‍याज की कीमतें अब ऊपर नहीं उठ रही है. महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्‍यों की ज्‍यादातर मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 5-7 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं, जिससे किसानों को लागत निकालने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मॉडल कीमतें भी 5 से 10 रुपये प्र‍ति किलोग्राम के बीच चल रही हैं. ऐसे में किसानों को मंडी तक उपज ट्रांसपोर्ट कर लाने में ये सोचना पड़ रहा है कि कहीं ट्रांसपोर्ट के किराए से भी कम दाम न मि‍ले. जानिए विभि‍न्‍न राज्‍यों की मंडियों में 

1 मई को गुजरात की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
चीमनभाई पटेल मार्केट, अहमदाबाद 600 1000 900
चीमनभाई पटेल मार्केट, अहमदाबाद (नास‍िक वैरायटी) 900 1500 1300
अंकलेश्‍वर 700 1300 900
बिलीमोरा 1000 1600 1200
जेतुर 155 905 605
महुवा, भावनगर 250 1000 625
मेहसाणा 300 1300 1050
पादरा, बड़ौदा 1000 1500 1250
राजकोट 250 1225 875
सूरत 500 2000 1250

1 मई को गुजरात की जेतुर मंंडी में प्‍याज की सबसे कम कीमत दर्ज की गई. यहां न्‍यूनतम कीमतें 155 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं, अध‍िकतम कीमत के मामले में सूरत की मंडी आगे रही, यहां 2000 रुपये प्रति क्विंटल अध‍िकतम भाव दर्ज किया गया. हालांकि सभी मंडि‍यों में मॉडल कीमतें 600 रुपये से 1300 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही. जिस भाव पर सबसे ज्‍यादा खरीद होती है, उसे मॉडल कीमत कहा जाता है.

1 मई को मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
आलोट 500 500 500
बड़वानी 1000 1000 1000
भोपाल 825 1000 1000
देवरी 600 600 600
खंडवा 700 700 700
रतलाम 241 271 271
सबलगढ़ 600 1100 800
सारंगपुर 326 1200 385
शाजापुर 201 912 912
शाजापुर 300 864 864

मध्‍य प्रदेश में प्‍याज की सबसे कम कीमत शाजापुर मंडी में दर्ज की गई, यहां न्‍यूनतम भाव 201 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबिक सबसे ज्‍यादा अध‍िकतम भाव सारंगपुर मंडी में 1200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. 

1 मई को महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
छत्रपति संंभाजी नगर 300 1100 700
धाराशिव 1000 1300 1150
कामठी 1500 2500 2000
पुणे (प‍िंंपरी) 1200 1400 1300
वई, सतारा  800 1400 1400

प्रमुख प्‍याज उत्‍पादक राज्‍य महाराष्‍ट्र में भी प्‍याज कीमतें कुछ खास नहीं हैं. यहां छत्रपति संभाजी नगर मंडी में न्‍यूनतम कीमत 300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. जबकि‍ सबसे ज्‍यादा अध‍िकतम कीमत कामठी मंंडी में 2500 रुपये प्रति क्विंटल रही.

POST A COMMENT