scorecardresearch
रांची के एग्रोटेक किसान मेले में क्या है खास, यहां म‍िलेगी पूरी जानकारी

रांची के एग्रोटेक किसान मेले में क्या है खास, यहां म‍िलेगी पूरी जानकारी

क‍िसान मेले में कई स्टाॅॅल लगाए गए हैं. ज‍िनमें रागी, ज्वार, बाजरा, तीसी, जई, आंवला , सोयाबीन, ओल, आम, महुआ, मशरूम आदि के मूल्य संवर्धित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है.

advertisement
मेला में प्रदर्शित किया गया समेकित कृषि का मॉडल             फोटोः किसान तक मेला में प्रदर्शित किया गया समेकित कृषि का मॉडल फोटोः किसान तक

रांची के कांके स्थित बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कैंपस में एग्रोटक किसान मेला 2023 का आयोजन किया गया है. मेले में विभिन्न उत्पादों और विषयों के 90 स्टlल लगाए गए हैं. मेले की थीम कृषि आधुनिकीकरण से आय में वृद्धि रखी गई है. इसी के तहत यहां पर अधिकतर स्टॉल बनाए गए हैं, जि‍नमें संरक्षित एवं सुरक्षित कृषि, पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, ड्रिप सिंचाई, एकीकृत कृषि प्रणाली, स्मार्ट खेती, ई - नेम कार्यक्रम, मोटे अनाजों, मक्का, फलदार वृक्ष, फूल कि खेती, बहुस्तरीय प्रणाली खेती, हाईटेक बागवानी, मक्का की खेती, उन्नत पशुपालन, मशरूम, मधुमख्खी पालन आदि प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित किया गया है. आइए जानते हैं क‍ि मेले में लगाए स्टॉलों में क‍िसानों के ल‍िए क्या खास है.  

पोषक अनाज एवं उनके मूल्य वर्धक उत्पाद 

इन स्टॉल में रागी, ज्वार, बाजरा, तीसी, जई, आंवला , सोयाबीन, ओल, आम, महुआ, मशरूम आदि के मूल्य संवर्धित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है. वहीं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के स्टॉल में  मौसम आधारित कृषि परामर्श सेवा एवं कृषि अनुशंसाएं, पाला से बचाव, जलवायु परिवर्त्तन से बचाव एवं सुखाड़ से निबटने की तकनीक तथा वर्मी कम्पोस्ट, राईजोबियम कल्चर, पीएसबी, नील हरित शैवाल, दीर्घकालीन उर्वरक एवं अम्लीय भूमि प्रबंधन का प्रदर्श है. पंडाल में निः शुल्क मिट्टी जांच की सुविधा है. 

फसल उत्पादन एवं विविधिकरण

इस स्टॉल में खरपतवार नियंत्रण, आलू, गेहूं, जई,बरसीम, गेहूं, सरसों, मसूर, मसूर, सरसों, मक्का, अरहर, मक्का, सोयाबीन, बरसीम, मकई, गेहूं एवं चारा फसल की उन्नत प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया गया है. समेकित कृषि प्रणाली के स्टॉल में राज्य के अनुकूल छोटे एवं सीमांत किसानों के दो हेक्टेयर भूमि हेतु उपयुक्त प्रदर्शन किया गया है. फसल सुधार एवं जैव प्रौद्योगिकी इस स्टॉल में नई विकसित उन्नत फसल किस्मों, तीसी के 5 मूल्य वर्धक उत्पाद एवं उत्तक केला का प्रदर्शन किया गया है. मछलियों के स्वादिष्ट व्यंजन तथा मिलेट फसलों में रागी, ज्वार, बाजरा, गुन्दली उत्पादों का प्रदर्शन फसलोत्तर प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन स्टॉल में किया गया है. 

कृषि यंत्रीकरण एवं उर्जा प्रबंधन 

इस स्टॉल में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित 11 उन्नत कृषि यंत्र तकनीकी तथा नवीकृत उर्जा से संचालित कृषि यंत्रों को प्रदर्शित किया गया है.इसके अलावा खेत की जुताई, फसल रोपाई, बोवाई, निकाई-गुडाई, कीटनाशक एवं खरपतवार नाशक का छिड़काव यंत्र, दौनी और कटाई से सबंधित हस्त, बैल एवं ट्रेक्टर चालित उन्नत कृषि यंत्र का प्रदर्शन किया गया है. किसानों हेतु ई नैम पंजीकरण, मौसम पूर्वानुमान एप, डायनेमिक एग्रीकल्चर, एफपीओ, कृषि व्यवसाय प्रबंधन का प्रदर्शन किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Millets के साथ आत्मनिर्भर बन रही हैं ये महिला किसान, पढ़ें सफलता के सफर की पूरी कहानी

यह भी पढ़ेंः देश में 5 सालों में 28 हजार से ज्यादा किसानों ने की आत्महत्या, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा, जानें बाकी राज्यों का हाल