देश के विभिन्न राज्यों में 26 दिसंबर की रात से मौसम में बदलाव हुआ है और हवा-आंधी, बारिश, ओलावृष्टि आदि हो रही है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और जींद जिलों के कई गांवों में शुक्रवार को ओले गिरने से रबी की फसलों गेहूं और सरसों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान फतेहाबाद जिले में सबसे ज्यादा प्रभावित ढांगर, बिगर, सालमखेड़ा, बड़ोपल, मोहम्मदपुर रोही, भिरडाना, बिस्ला, बरसीन माजरा, ढाणी माजरा, झलानिया और जांडली खुर्द गांवों में हुआ है. इलाके में बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी थी, क्योंकि मिट्टी और फसलों की नमी और सिंचाई की जरूरत पूरी करने के लिए यह अच्छी थी, लेकिन ओलावृष्टि ने फसलों को नुकसान पहुंचा दिया.
‘दि ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु ने राज्य सरकार से किसानों को तुरंत राहत देने के लिए नुकसान का सर्वे करने और मुआवजा देने की मांग की है. हिसार में आदमपुर और नारनौंद इलाके के करीब 15 गांवों में ओले गिरने से फसलों के नुकसान की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें - सब्जी उगाने वाले बस 4 बातों का रखें ध्यान, इतनी पैदावार होगी कि टूटने लगेगी डाल!
जिले में दोपहर तक 12 मिमी बारिश दर्ज की गई बाद में और बारिश हुई. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डॉ. ओपी बिश्नोई के मुताबिक, सरसों की फसल को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान का खतरा नहीं है.बारिश फसल के लिए अच्छी है.
वहीं, आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने सरकार से तुरंत नुकसान के आकलन के लिए सर्वे कराने और किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों के हित को प्राथमिकता देनी चाहिए और उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.
वहीं, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी ओले गिरने से फसलों को नुकसान की खबर सामने आ रही है. राजस्थान के दौसा में 20 मिनट तक ओले गिरने से फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. राजस्थान के 20 जिलों में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. वहीं, महाराष्ट्र के अकोला जिले में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान की आशंका जताई है. बारिश का दौर 29 दिसंबर तक जारी रहने का अनुमान है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today