मौसम का बदला मिज़ाज, गेहूं की फसल को बहुत नुकसान, लीची-आम पर छाई मुस्कान!

मौसम का बदला मिज़ाज, गेहूं की फसल को बहुत नुकसान, लीची-आम पर छाई मुस्कान!

शुक्रवार को राज्य के 23 जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना है. वहीं,"राज्य में हुई बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं यह लीची और आम के लिए वरदान साबित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का असर जारी रहेगा."

Advertisement
मौसम का बदला मिज़ाज, गेहूं की फसल को बहुत नुकसान, लीची-आम पर छाई मुस्कान!बिहार में बारिश से गेहूं की फसल पर गंभीर असर (AI Image)

बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में तेज़ हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि ने तबाही मचाई. वहीं,शुक्रवार की सुबह से भी राज्य के कई जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश जारी है. राजधानी पटना में भी सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. हालांकि, आम और लीची जैसी उद्यानिक फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है.

अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में व्यापक बारिश की संभावना है. मौसम के इस बदले हुए मिज़ाज को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा और खगड़िया में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान मेघगर्जन, वज्रपात और ठनका गिरने की भी आशंका है. साथ ही इन जिलों में हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: पशु प्याऊ से चापाकल, हर घर नल का जल से लेकर टैंकर सप्लाई तक: बिहार में गर्मी से जंग की पूरी तैयारी

वहीं पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, मधुबनी, लखीसराय, शेखपुरा और नवादा सहित अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

20 अप्रैल के बाद बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक आशीष कुमार ने बताया है कि राज्य के विभिन्न जिलों में 20 अप्रैल तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. वहीं, 21 अप्रैल के बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. आगे वह किसानों को सलाह देते हुए कहते हैं कि वे 22 अप्रैल के बाद ही गेहूं की कटाई करें. साथ ही अगले एक-दो दिनों तक खेतों में जाने से परहेज करें, क्योंकि इस दौरान वज्रपात और ठनका गिरने की संभावना अधिक है.

गेहूं को नुकसान, आम और लीची को फायदा

अप्रैल का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक राज्य में संभवत 50 प्रतिशत गेहूं की कटाई  हो पाई है, जबकि सामान्यतः इस अवधि तक कई जिलों में कटाई लगभग पूरी हो जाती थी. सीतामढ़ी के किसान आलोक कुमार का कहना है कि गुरुवार को हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल के साथ-साथ आम को भी नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें: ड्रैगन फ्रूट विकास योजना क्या है, 40 परसेंट सब्सिडी पाने के लिए किसान कैसे करें अप्लाई?

बारिश के कारण कटे हुए गेहूं के दाने फूल गए हैं, और खड़ी फसल के दानों में कालापन दिखाई दे रहा है. इससे गेहूं के उत्पादन और गुणवत्ता दोनों पर असर पड़ा है. हालांकि, जिन इलाकों में ओलावृष्टि नहीं हुई, वहां आम और लीची के लिए यह बारिश लाभकारी साबित हो रही है.

 

POST A COMMENT