पटना में होगा बागवानी महोत्सवफरवरी का महीना बागवानी से जुड़े किसानों के लिए खास रहने वाला है. वहीं, बागवानी से जुड़कर अपनी आमदनी को बेहतर करने के बारे में सोच रहे किसानों के लिए भी यह महीना महत्वपूर्ण रहने वाला है. इसकी वजह यह है कि कृषि विभाग की ओर से एक बार फिर राजधानी पटना में तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उद्यान निदेशालय की ओर से आयोजित यह बागवानी महोत्सव इस बार पटना के गांधी मैदान में 6 फरवरी से 8 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस महोत्सव में जहां कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी, वहीं राज्य भर से भारी संख्या में किसान भी शिरकत करेंगे.
बागवानी महोत्सव के दौरान जहां किसानों को इस क्षेत्र से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी, वहीं राज्य के प्रगतिशील किसानों द्वारा बागवानी से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. एक ही परिसर में किसान विभिन्न प्रकार की सब्जियों और फलों की आधुनिक तकनीक से होने वाली खेती से परिचित हो सकेंगे. वहीं किसानों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में बिहार के फल, फूल, सब्जियां और अन्य उद्यानिकी उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे.
उद्यान निदेशालय की ओर से बागवानी महोत्सव में किसानों द्वारा उपजाए गए उत्पादों को प्रदर्शनी में लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं बागवानी महोत्सव से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान या अन्य लोग horticulture.bihar.gov.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण 1 फरवरी तक किया जाएगा. इस महोत्सव में प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क होगा. प्रदर्शनी में प्रवेश 6 फरवरी से 8 फरवरी के बीच सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगी. इसके अलावा, महोत्सव में प्रदर्शनी के लिए प्रविष्टियां 5 फरवरी को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ली जाएंगी.
बागवानी महोत्सव को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से कलात्मक पुष्प सज्जा, फल और सब्जियों में नक्काशी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. बच्चों के लिए चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता जैसे अन्य कार्यक्रमों को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा, बागवानी महोत्सव में बागवानी से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से किया जाएगा. आमजनों के लिए इन उत्पादों की बिक्री भी यहां उचित मूल्य पर की जाएगी.
वहीं, प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 5000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 4000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये विभाग की ओर से निर्धारित किया गया है. एक किसान एक ही प्रतियोगिता या शाखा में पंजीकरण कर सकता है, इसके अलावा अन्य पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today