रबी बुवाई के ताजा अनुमानित आंकड़े जारी (AI Generated Image)देश में रबी सीजन 2025-26 के दौरान फसलों की बुवाई ने मजबूत रफ्तार पकड़ी है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के ताजा अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, कुल रबी फसलों का सामान्य रकबा 637.81 लाख हेक्टेयर है, जबकि इस बार 23 जनवरी 2026 तक 660.48 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है. यानी सामान्य स्तर की तुलना में 22.67 लाख हेक्टेयर अधिक क्षेत्र में फसलें बोई गई हैं. प्रतिशत के लिहाज से यह बढ़ोतरी करीब 3.55 प्रतिशत है, जो रबी खेती के लिए एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है.
अगर पिछले रबी सीजन 2024-25 के फाइनल बुवाई के आंकड़ों से तुलना करें तो इसी अवधि तक 642.24 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी. इस बार रकबा 18.24 लाख हेक्टेयर ज्यादा है, जो लगभग 2.84 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है.
रबी फसलों में सबसे बड़ा योगदान गेहूं का है, जिसका सामान्य रकबा 312.35 लाख हेक्टेयर है, जबकि इस बार 334.17 लाख हेक्टेयर में बुवाई दर्ज की गई है. यह सामान्य से 21.82 लाख हेक्टेयर अधिक और पिछले साल से 6.13 लाख हेक्टेयर ज्यादा है. गेहूं की मजबूत बुवाई खाद्य सुरक्षा के लिहाज से अहम मानी जाती है.
वहीं, दालों की बात करें तो कुल दालों (दलहनी फसलों) का सामान्य रकबा 140.42 लाख हेक्टेयर है, जबकि इस बार 137.55 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है. हालांकि, यह सामान्य से थोड़ी कम है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले 3.61 लाख हेक्टेयर की बढ़त दर्ज की गई है. चना और मसूर ने इसमें अहम भूमिका निभाई है, जबकि उड़द, मूंग और कुल्थी जैसी कुछ दालों में हल्की गिरावट दिखी है.
श्री अन्न और मोटे अनाजों का प्रदर्शन भी बेहतर दिखाई दे रहा है. इनका सामान्य रकबा 55.33 लाख हेक्टेयर है, जबकि इस बार 60.70 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है. यह सामान्य से 5.37 लाख हेक्टेयर ज्यादा है. खासतौर पर मक्का और जौ की बुवाई में अच्छी तेजी देखने को मिली है, जबकि ज्वार में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई.
इसके अलावा तिलहन फसलों ने भी रबी बुवाई को मजबूती दी है. तिलहन फसलों का सामान्य रकबा 86.78 लाख हेक्टेयर है, जबकि इस बार 97.03 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है. यानी सामान्य से 10.25 लाख हेक्टेयर अधिक. पिछले सीजन की तुलना में भी तिलहन क्षेत्र 3.45 लाख हेक्टेयर आगे हैं. सरसों और रेपसीड की मजबूत बुवाई इसका मुख्य कारण रही है.
रबी सीजन 2025-26 में बुवाई न केवल सामान्य रकबे से आगे निकल गई है, बल्कि पिछले साल के मुकाबले भी साफ बढ़त दर्ज की गई है. अनुकूल मौसम, मिट्टी में बेहतर नमी और बाजार संकेतों ने किसानों को रबी फसलों की ओर प्रोत्साहित किया है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today