हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अपना घोषणापत्र चंडीगढ़ में जारी किया. कांग्रेस के 40 पेज के घोषणा पत्र में लोगों को 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज और महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देने का वादा पार्टी ने किया है. इसके अलावा, सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर से पानी लेने का वादा किया गया है. इससे सात दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस हरियाणा के लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा की थी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुआई में सात वादे-पक्के इरादे के नाम से इसे जारी किया गया था.
कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए दावा किया कि उसने सभी वर्गों को ध्यान में रखा है. पार्टी ने पिछली सरकार में अपने वादों को पूरा करने का दावा किया है. घोषणापत्र में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार, और 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा, महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की आर्थिक सहायता, किसान आयोग का गठन, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी, और वंचितों को 100 वर्ग गज का प्लॉट देने का वादा किया गया है.
सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
युवाओं को रोजगार
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं— 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की सहायता
किसान आयोग का गठन और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी
एक विभाग का गठन जो सुनिश्चित करेगा कि बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन न हो
वंचितों को 100 वर्ग गज का प्लॉट सुनिश्चित किया जाएगा
अल्पसंख्यक आयोग का गठन
हरियाणा में खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक मजबूत खेल नीति लाई जाएगी ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, 'हमने अभी घोषणापत्र जारी किया है और हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी. इस घोषणापत्र को नियमित रूप से देखा जाएगा और सभी वादों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.'
(असीम बस्सी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today