हिमाचल में कड़ाके की ठंडहिमाचल प्रदेश इस समय सर्दी के मौसम में एक बड़ी परेशानी से गुजर रहा है. करीब तीन महीने से राज्य में ठीक से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. इसे “ड्राई स्पेल” यानी सूखा समय कहा जाता है. हालांकि ऊंचे पहाड़ी इलाकों में थोड़ी-बहुत बर्फ जरूर गिरी, लेकिन वह बहुत कम है. कुछ दिन पहले निचले इलाकों जैसे बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी, लेकिन उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. राज्य के ज्यादातर इलाके अब भी सूखे और तेज ठंड की चपेट में हैं.
हिमाचल में ठंड का असर सबसे ज्यादा सुबह और शाम के समय देखने को मिल रहा है. सुबह काम पर जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. ठंडी हवा के कारण हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं. दुकानदार, मजदूर और स्कूल जाने वाले बच्चे सभी इस ठंड से परेशान हैं. शिमला में रात का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. राज्य के कई इलाकों में तापमान शून्य या शून्य से नीचे चला गया है.
दिन के समय भी ठंड कम नहीं हो रही है. बाजारों और सड़कों के किनारे लोग आग जलाकर अलाव तापते हुए नजर आते हैं. लोग गर्म कपड़ों में भी ठंड महसूस कर रहे हैं. कई जगहों पर लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. बुजुर्गों और छोटे बच्चों को खास परेशानी हो रही है. ठंड की वजह से सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं.
लोगों का कहना है कि इस बार सर्दी कुछ ज्यादा ही पड़ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण बारिश और बर्फबारी का न होना है. जब बर्फ नहीं गिरती, तो ठंड “सूखी ठंड” बन जाती है. यह ठंड शरीर को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. लोग चाहते हैं कि जल्द ही बर्फबारी हो, ताकि मौसम में नमी आए और ठंड थोड़ी कम लगे.
हिमाचल प्रदेश में किसान और बागवान भी इस मौसम को लेकर चिंतित हैं. यहां सेब की खेती बहुत होती है. सेब के अच्छे उत्पादन के लिए बर्फबारी बहुत जरूरी होती है. अगर समय पर बर्फ नहीं गिरी, तो फसलों को नुकसान हो सकता है. किसान कहते हैं कि बर्फबारी से जमीन को ताकत मिलती है और आने वाली फसल अच्छी होती है.
इन दिनों हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जैसे इलाकों में रात के समय तापमान काफी नीचे चला जाता है. कुछ ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी जरूर हुई है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक बारिश और बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं. इसलिए आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
मौसम विभाग ने साफ कहा है कि अभी लोगों को और ठंड के लिए तैयार रहना चाहिए. अगले कुछ दिनों तक सर्द हवाएं चलती रहेंगी. लोगों को गर्म कपड़े पहनने, बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है.
कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश इस समय कड़ी ठंड और सूखे मौसम से जूझ रहा है. लोग चाहते हैं कि जल्द ही बारिश और बर्फबारी हो, ताकि ठंड से राहत मिले और किसानों को फायदा हो. जब तक मौसम नहीं बदलता, तब तक सभी को सावधानी बरतनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
VB-G RAM G योजना के नाम पर हो गया किसानों से फर्जीवाड़ा, ऐसे लगी चपत
Peanut: एक मुट्ठी मूंगफली के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप, विज्ञान ने भी लगाई स्टैम्प, सर्दी से कनेक्शन भी समझ लें
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today