संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को हरियाणा के असंध में एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी( BJP) पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा के हर वर्ग को तबाह कर दिया है. युवाओं, किसानों, व्यापारियों से उनकी खुशहाली छीन ली है. राहुल गांधी ने कहा, हमारा वादा है- हम हरियाणा में खुशहाली वापस लाएंगे, हरियाणा को फिर से समृद्ध बनाएंगे.
हरियाणा में किसानों का मुद्दा बड़ा है और यहां न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी मांगों पर आंदोलन भी चल रहे हैं. ऐसे में किसानों का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, जब किसान से उसका धन छीना जाता है, तो उसके आंसू नहीं दिखते. किसान रो नहीं सकते, उन्हें अपने आंसू छिपाने पड़ते हैं, क्योंकि उन्हें रोता देखर बच्चे भी रोने लगेंगे. आज जहां देखो सिर्फ अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. सच्चाई यही है-काले कृषि कानून से लेकर GST, नोटबंदी तक इन्हीं लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, मीडिया ने 24 घंटे नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाया और प्रधानमंत्री बना दिया. अडानी-अंबानी जैसे लोग मीडिया को चलाते हैं. अडानी-अंबानी जैसे लोगों ने नरेंद्र मोदी को PM बनाया क्योंकि अडानी-अंबानी जानते हैं नरेंद्र मोदी उनका काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: किसानों को मशरूम की खेती पर 10 लाख रुपये सब्सिडी दे रही है बिहार सरकार, ऐसे उठाएं योजना का लाभ
राहुल गांधी ने कहा, हरियाणा में किसानों से उनका हक छीना जाता है. किसान मेहनत करते हैं, देश को भोजन देते हैं, लेकिन आपको फसलों का सही दाम नहीं मिलता. स्टोरेज टर्मिनल से लेकर कोल्ड चेन तक सब अडानी-अंबानी के हैं. ऐसे में या तो पैसा आपकी जेब में जाएगा, या अडानी-अंबानी की जेब में. इसलिए हमने फैसला किया है कि सरकार आने के बाद आपको MSP दी जाएगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी खुद को नॉन बायोलॉजिकल कहते हैं और अपना कनेक्शन सीधा भगवान से बताते हैं. लेकिन भगवान ने उनको सबक सिखा दिया. अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में BJP को चुनाव में हरा दिया. आमतौर पर बब्बर शेर और टाइगर अकेले दिखते हैं. लेकिन यहां हजारों टाइगर एक साथ बैठे हुए हैं.
उन्होंने कहा, हरियाणा के खिलाड़ी मेडल लाने के लिए 24 घंटे मेहनत करते हैं, ताकि दुनिया भर में हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन हो. लेकिन जब महिला खिलाड़ियों के साथ गलत होता है, तब BJP आरोपी को बचाने में लगी रहती है. हमें ऐसा हरियाणा नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें: धान किसानों की पूरी उपज MSP पर खरीदेगी पंजाब सरकार, खाद्यान्न से भरे गोदाम खाली करेगा FCI
राहुल गांधी ने कहा, देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, हवाई जहाज, सड़कें सब अडानी के हाथ में हैं. लेकिन आपको सिर्फ गलत GST और नोटबंदी दी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि मोदी सरकार छोटे व्यापारियों को खत्म कर, हिंदुस्तान में चीन का सामान बिकवाना चाहती है. इससे देश के चंद उद्योगपतियों और चीन को फायदा मिल रहा है, नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग हो रही है, पर हरियाणा के युवा रो रहे हैं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today