हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी, सीएम नायब सैनी को लाडवा से दिया टिकट 

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी, सीएम नायब सैनी को लाडवा से दिया टिकट 

सीएम सैनी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह करनाल की सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन पार्टी ने इस सीट से उनकी जगह किसी और को टिकट दिया है. करनाल विधानसभा से बीजेपी ने सीनियर नेता जगमोहन आनन्द को उम्मीदवार घोषित किया है. आनंद, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया ओडिनेटर रह चुके है और साथ ही लंबे समय तक पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर भी जिम्‍मेदारी निभा चुके हैं.

Advertisement
 हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी, सीएम नायब सैनी को लाडवा से दिया टिकट बीजेपी ने लाडवा से दिया सीएम सैनी को टिकट

बीजेपी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 67 नामों का ऐलान किया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अनिल विज को  अंबाला सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. अरविंद शर्मा को गुहाना सीट से टिकट मिला है.  सीएम सैनी ने कुछ दिनों पहले लाडवा से चुनाव लड़ने की खबरों को पूरी तरह से नकार दिया था. दिलचस्‍प बात है कि बीजेपी की इस पहली लिस्‍ट में जेजेपी के उन तीन पूर्व विधायकों का नाम भी शामिल है जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं. बीजेपी ने जेजेपी के देवेंद्र बबली टोहाना, रामकुमार गौतम सफीदों उकलाना से अनूप धानक को टिकट दिया है. 

करनाल से सीएम सैनी नहीं तो कौन 

सीएम सैनी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह करनाल की सीट से चुनाव लड़ेंगे लेकिन पार्टी ने इस सीट से उनकी जगह किसी और को टिकट दिया है. करनाल विधानसभा से बीजेपी ने सीनियर नेता जगमोहन आनन्द को उम्मीदवार घोषित किया है. आनंद, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया ओडिनेटर रह चुके है और साथ ही लंबे समय तक पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर भी जिम्‍मेदारी निभा चुके हैं. पार्टी ने गोहाना से अरविंद शर्मा बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेगे. वह रोहतक से सांसद रह चुके हैं. साल 2019 में अरविंद शर्मा ने कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हराकर रोहतक से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. अरविंद शर्मा,  पीएम नरेंद्र मोदी के नजदीकी नेताओ में से एक हैं. 

यह भी पढ़ें-AIKCC ने किसानों के लिए केन्द्र सरकार से की ये 4 बड़ी मांग, पढ़ें डिटेल

कांग्रेस के पूर्व नेता को टिकट 

बीजेपी ने सोनीपत और खरखोदा  विधानसभा सीट पर युवा चेहरो पर दांव खेला है. यहां से मेयर निखिल मदान को चुनाव मैदान में उतारा गया है. मदान ने सोनीपत से कांग्रेस की टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ा था. वह पिछले महीने ही कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में आए हैं. निखिल मदान सोनीपत नगर निगम के पहले मेयर हैं. पार्टी ने खरखोदा से पवन खरखोदा को टिकट दिया है. पवन खरखोदा ने पिछली बार लड़ा था जेजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में चेयरमैन रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-मेरठ में कंगना के खिलाफ FIR कराने के लिए किसानों ने घेरा थाना, ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पहुंचे

सफीदो में बीजेपी का दांव 

जींद की सफीदो विधानसभा से जेजेपी के पूर्व विधायक रामकुमार गौतम को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. रामकुमार गौतम जेजेपी के नारनौंद से विधायक बने थे और बीजेपी के नेता कैप्टन अभिमन्यु को भारी अंतरों से हराया था. वह पिछले कई सालों से जेजेपी से दूरियां बनाये हुए थे. एक सितंबर को ही बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में सीएम नायब सैनी की अगुवाई में वह बीजेपी में शामिल हुए थे.  सफीदो में इस दांव के बाद साफ हो गया है कि मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में होगा.  

यह भी पढ़ें-Maharashtra Election 2024: महाराष्‍ट्र की 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं अजित पवार! 

उचाना में चौंकाने वाला नाम 

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की है उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम है देवेंद्र चतुर्भुज अत्री. उचाना विधानसभा सीट, जो प्रदेश की हॉटसीट मानी जा रही है, बीजेपी ने वहां से देवेंद्र चतुर्भुज अत्री को मैदान में उतारा है.  45 साल के चतुर्भुज ग्रेजुएट हैं और उन्‍हें टिकट मिलने के साथ ही यहां पर मुकाबला दिलचस्‍प हो गया है.  वहीं अटेली सीट से पार्टी ने राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को टिकट दिया है. 

POST A COMMENT