महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन ये चुनाव साल 2024 के सबसे चर्चित चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों के नजदीक आते ही महायुति और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों ही सीटों के बंटवारे पर बातचीत में लगे हुए हैं. पिछले दिनों अजित पवार गुट वाली एनसीपी के कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग में पवार ने ऐलान किया है कि घोषणा की कि पार्टी को 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि एनसीपी उन 54 सीटों के अलावा छह अतिरिक्त सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी जो पहले से ही एनसीपी के खाते में हैं.
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के लिए चुनाव कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि चुनाव नवंबर के अंत में होंगे. अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी का यह भी दावा है कि जल्द ही और विधायक भी उनके गुट में शामिल होंगे जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. पवार ने हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि चार कांग्रेस विधायकों के जल्द ही पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजित पवार ने दावा किया है कि जीशान सिद्दीकी, हीरामन खोसकर, श्यामसुंदर शिंदे और सुलभा खोडके सहित मौजूदा विधायक पार्टी में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-PM Kisan और डायरेक्ट फार्मर सब्सिडी... फायदे की किस्त और किसानों का नुकसान...
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि पार्टी ने बांद्रा ईस्ट के विधायक जीशान सिद्दीकी को पार्टी से निकाल दिया है. चूंकि जीशान मुंबई में अजित पवार की जन सम्मान यात्रा में शामिल हुए थे. इसलिए यह लगभग तय था कि वह अपने पिता बाबा सिद्दीकी के नक्शेकदम पर चलते हुए एनसीपी में शामिल होंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले, यह कहा जा रहा था कि अजित पवार एमवीए में लौट सकते हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स से इस तरफ संकेत मिलता है कि वह एनसीपी महायुति छोड़ने के लिए इच्छुक नहीं है. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ अपना गठबंधन जारी रखने का मन बना लिया है.
यह भी पढ़ें-इस बार बंपर होगी सोयाबीन की पैदावार, समय पर बरसात से बमबम हुई फसल
एनसीपी के साथ गठबंधन पर पिछले दिनों बीजेपी प्रवक्ता गणेश हेक ने टिप्पणी की थी. इस प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करते हैं और दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते. नागपुर में मौजूद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मीडिया को जानकारी दी कि राज्य चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर पहले दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है. जल्द ही 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीटों के बंटवारे पर दूसरे दौर की चर्चा होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today