गोबर से लाखों में कमाई कर रहे सहरानपुर के किसान आदित्य त्यागी, ऑनलाइन मार्केट में जबरदस्त डिमांड

गोबर से लाखों में कमाई कर रहे सहरानपुर के किसान आदित्य त्यागी, ऑनलाइन मार्केट में जबरदस्त डिमांड

Saharanpur Farmer Story: फॉरेस्ट रेंजर के पद से रिटायर हो चुके आदित्य त्यागी ने बताया कि लोकल मार्केट से लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचना शुरू किया. जिसके बाद ग्राहकों की पहली पसंद हमारे प्रोडक्ट बन गए है. उन्होंने बताया कि 3 इंच साइज का कंडा 5 ₹ का एक पीस है.

Advertisement
गोबर से लाखों में कमाई कर रहे सहरानपुर के किसान आदित्य त्यागी, ऑनलाइन मार्केट में जबरदस्त डिमांडउत्तर प्रदेश के सहारनपुर के प्रगतिशील किसान आदित्य त्यागी

यूपी के सहारनपुर में किसान आदित्य त्यागी ने गाय के गोबर से कई तरह के उत्पाद तैयार कर लोगों तक शुद्ध और नेचुरल चीजें पहुंचाने का काम कर रहे हैं. गोबर से बने कंडे, दीये और बायो प्लांट बूस्टर उत्पादों की डिमांड देशभर से आने लगी हैं. इंडिया टुडे के किसान तक से बातचीत में सहारनपुर के मेरवानी के रहने वाले 70 साल के प्रगतिशिल किसान आदित्य त्यागी ने बताया कि आजकल बाजार में कई लोग गोबर के कंडे बेच रहे हैं, लेकिन उनके उत्पाद पूरी तरह देसी गाय के गोबर से बने हैं, जिससे ग्राहक उन्हें शुद्ध और भरोसेमंद मानते हैं. यही कारण है कि उनके 3,4 और 5 इंच साइज के कंडों की डिमांड सबसे ज्यादा है.

किसानों में बायो प्लांट बूस्टर की मांग 

उन्होंने बताया कि खेती के लिए गोबर से बनाया गया बायो प्लांट बूस्टर की मांग किसानों के बीच सबसे ज्यादा है. क्योंकि प्लांट बूस्टर सभी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने में अहम साबित हो रहा है. यह लिक्विड फॉर्म में तैयार किया है. वहीं गोबर से तैयार दीये की डिमांड दीपावली से पहले आने लगी है.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट की सप्लाई

फॉरेस्ट रेंजर के पद से रिटायर हो चुके आदित्य त्यागी ने बताया कि लोकल मार्केट से लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचना शुरू किया. जिसके बाद ग्राहकों की पहली पसंद हमारे प्रोडक्ट बन गए है. उन्होंने बताया कि 3 इंच साइज का कंडा 5 ₹ का एक पीस है, जबकि 4 इंच का 8 ₹, 5 इंच का 11 ₹ में बेचा जा रहा है. वहीं प्लांट बूस्टर की बोतल एक लीटर 207 ₹ की हैं. जबकि गोबर के दीये 199 ₹ का एक पैकट है. 

ऑर्गेनिक उत्पाद को ही अपनाया

सारे प्रोडक्ट को हम अपने फार्म पर बनाते है, पैकिंग का काम घर पर किया जाता है. उनका उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि गाय का गोबर बेकार नहीं जाता, बल्कि इससे कई उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं, जिससे पर्यावरण को भी लाभ होगा. त्यागी बताते हैं कि उन्हें शुरू से ही पहाड़ी क्षेत्र में रहकर शुद्ध ऑर्गेनिक चीजें पसंद थी, इसलिए उन्होंने ऑर्गेनिक उत्पाद को ही अपनाया.

1 महीने की सेल एक लाख रुपये से अधिक

त्यागी बताते हैं कि उनकी एक महीने की सेल एक लाख रुपये से अधिक पहुंच रही है और डिमांड लगातार बढ़ रही है. वहीं दीपावली तक कमाई का आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा. क्योंकि गाय के गोबर से उत्पाद बनाने के कई फायदे हैं. उन्होंने बताया कि गोबर से प्रोडक्ट तैयार करने में किसी मैटेरियल और केमिकल का प्रयोग नहीं होता है.गाय के गोबर से बने सामान की आज देश के अलग-अलग राज्यों में भी इसकी मांग तेजी से बढ़ी है.

वन विभाग में फॉरेस्ट रेंजर के पद पर थे तैनात

आपको बता दें कि सहारनपुर के मेरवानी में रहने वाले किसान आदित्य त्यागी 2015 में उत्तराखंड वन विभाग से फॉरेस्ट रेंजर के पद पर तैनात थे. अपने पद से रिटायर होने के बाद अब वो खेती-किसानी से घर बैठे लाखों रुपये की आय कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

कभी 10 हजार रुपये कमाने वाला शख्स कैसे बन गया करोड़पति? पढ़िए यूपी के सफल किसान दीपू की कहानी

औरैया में तीन दिन की बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी, बाजरा, धान, लहसुन और आलू की फसलें तबाह

ताइवानी अमरूद लगाने का सही समय और सही तरीका जानिए, बंपर कमाई से भरेगी आपकी झोली

POST A COMMENT