पिछले कुछ सालों से कई लोग मार्डन फार्मिंग से जुड़कर अच्छी कमाई करने लगे हैं. पारंपरिक तरीका छोड़ आधुनिक खेती किसानों को आर्थिक रूप से बेहतर बना रही है. कई लोग मौसमी फल-सब्जी उगाकर कमाई कर रहे हैं तो कई किसान फलों के बगान लगाकर सालों तक आमदनी का जरिया बना लेते हैं. अगर आप बागवानी के इच्छुक हैं तो अमरूद की बागवानी कर सकते हैं. अमरूद के पौधे लगाने का मन बना रहे हैं तो ताइवानी अमरूद लगा सकते हैं. इसका स्वाद और आकार देसी अमरूद से अच्छा माना जाता है. आइए जान लेते हैं कि इसकी बागवानी करने का सही समय क्या होता है.
ताइवानी अमरूद की बागवानी करने के लिए मॉनसून का महीना और जायद सीजन सबसे अच्छा माना जाता है. दरअसल रोपाई के बाद शुरुआती समय में पौधों में भरपूर नमी बनाए रखने की जरूरत होती है, मॉनसून सीजन में बागवानी करते हैं तो सिंचाई की समस्या कम हो जाती है. नहीं फरवरी-मार्च के बीच भी इसे लगाया जा सकता है. 15 अक्तूबर तक आप इस साल भी ताइवानी अमरूद के पौधे लगा सकते हैं.
ताइवानी अमरूद लगाने के लिए दोमट मिट्टी और बलुई मिट्टी अच्छी मानी जाती है. मिट्टी का पीएच मान 6-7.5 के बीच हो तो अच्छा माना जाता है. साथ ही मिट्टी की जलधारण क्षमता भी बेहतर होनी चाहिए. पौधों की रोपाई से पहले मिट्टी समतल करें और गड्ढे बना लें.
आपको बता दें कि ताइवानी अमरूद सामान्य और देसी किस्मों के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़ता है. लेकिन इसकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. आइए जान लेते हैं कि ताइवानी अमरूद की फसल को कैसे तैयार किया जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today