FMD Disease: WOAH से किसी राज्य को कैसे मिलता है FMD फ्री का सर्टिफिकेट, जानें यहां 

FMD Disease: WOAH से किसी राज्य को कैसे मिलता है FMD फ्री का सर्टिफिकेट, जानें यहां 

FMD Disease Free किसी भी राज्य को एफएमडी फ्री घोषि‍त कराना आसान नहीं है. वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ एनीमल हैल्थ (WOAH) जांच के बाद सर्टिफिकेट पर मुहर लगाता है. ऑर्गेनाइजेशन की गाइड लाइन का पालन करना होता है. पशुपालन और डेयरी मंत्रालय लगातार इस पर काम कर रहा है. 

Advertisement
FMD Disease: WOAH से किसी राज्य को कैसे मिलता है FMD फ्री का सर्टिफिकेट, जानें यहां सर्दियों में दुधारू पशुओं में बढ़ जाता है इस बीमारी को खतरा

FMD Disease Free खुरपका-मुंहपका (FMD) बीमारी न सिर्फ पशुओं को बीमार करती है और कई बार उनकी जान तक ले लेती है, बल्कि इसका असर डेयरी और मीट कारोबार पर भी पड़ता है. मीट एक्सपोर्ट में भारत चौथे स्थान पर है, बावजूद इसके कई बड़े देश भारत से मीट नहीं खरीदते हैं. दूध उत्पादन में भारत नंबर वन है, लेकिन डेयरी प्रोडक्ट एक्सपोर्ट में हम बहुत पीछे हैं. और इस सब की एक बड़ी वजह है एफएमडी बीमारी. इस बीमारी से डर के चलते यूरोपियन समेत बहुत सारे देश भारत से न तो मीट खरीदते हैं और न ही घी-मक्खन. डेयरी प्रोडक्ट और बोवाइन मीट एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए देश में हर संभव कोशि‍श चल रही है. 

डिजीज फ्री जोन बनाए जा रहे हैं. एफएमडी बीमारी को भी कंट्रोल करने के लिए जोन बनाए जा रहे हैं. केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने देश के नौ राज्यों को एफएमडी फ्री बनाने की कोशि‍श में लगा हुआ है. कोई राज्य कैसे एफएमडी फ्री बनता है, किन शर्तों को पूरा करना पड़ता है. वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ एनीमल हैल्थ (WOAH) से प्रमाण पत्र कैसे मिलता है. इन सब सवालों के जवाब नीचे इस खबर में दिए जा रहे हैं. 

FMD फ्री राज्य के लिए हैं ये नियम 

एफएमडी फ्री राज्य या जोन बनाने के लिए पहले खुद घोषित करना होता है कि ये राज्य या इलाका एफएमडी फ्री हो चुका है. इसकी सूचना WOAH को भी दी जाती है. इस सूचना के बाद तथ्यों की जांच की जाती है कि क्या वाकई एफएमडी फ्री बनाने में गाइड लाइन का पालन किया गया है या नहीं. खासतौर से कुछ बिन्दुओं पर जांच की जाती है. जैसे, 

जिस राज्य को एफएमडी फ्री घोषि‍त किया जा रहा है वहां बीते दो साल में कोई केस नहीं आया. 
राज्य में दो दौर के टीकाकरण के दौरान 95 फीसद टीकाकरण हो चुका हो.  
राज्य में 100 फीसद केस ट्रेसेबिलिटी हो.
राज्य में सीरो मॉनिटरिंग 80 फीसद से ज्यादा हो.
राज्य के बार्डर पर एसओपी के साथ पशु ट्रांसपोर्टेशन की जांच की जा रही हो.
पीसीआईसीडीए अधिनियम 2009 की धारा 6 के तहत एफएमडी नियंत्रण क्षेत्र की अधिसूचना जारी हो.

9 राज्यों को एफएमडी फ्री बनाने की हो रही तैयारी 

केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मुताबिक सीरो-सर्विलांस के आधार पर कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात को एफएमडी फ्री जोन बनाने की तैयारी चल रही है. इसी के चलते एनीमल प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Egg Rate: बाजार में पहली बार 8 से 12 रुपये तक का बिक रहा अंडा, ये है बड़ी वजह

ये भी पढ़ें- Egg Testing: अंडा खरीद रहे हैं तो भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे जांचें अंडे की क्वालिटी

POST A COMMENT