Animal Shed in Winter मौसम कोई भी हो, लेकिन जरूरी है होता है कि पशुओं को तनाव मुक्त कैसे रखा जाए. क्योंकि पशु को कोई बीमारी हो या न हो, लेकिन अगर वो तनाव में है तो फिर उसका उतपादन कम होना तय है. यही वजह है कि अक्सर एनिमल एक्सपर्ट पशुओं को तनाव मुक्त रखने की सलाह देते हैं. और खासतौर पर ऐसे वक्त जब मौसम बदलता है. या फिर मौसम के हिसाब से गर्मी या सर्दी अपने चरम पर हो. और आने वाले 30 मौसम बदलने के हैं. इसीलिए मौसम बदलने के साथ ही पशुओं के शेड और उनकी खुराक में बदलाव की सलाह दी जाती है.
एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो पशु शेड का निर्माण हमेशा इलाके की जलवायु के हिसाब से कराया जाना चाहिए. शेड ऐसा हो जिसमे मौसम के हिसाब से छोटे-छोटे बदलाव कराए जा सकें. लेकिन एक मॉडल शेड में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनका हर वक्त होना जरूरी है. जैसे पूरा शेड तीन तरफ से 5 फीट ऊंची दीवार से घिरा होना चाहिए.
अगर आपके गांव-शहर में तापमान 0 से 10 डिग्री तक जाता है तो फिर उसके मुताबिक ही आपको शेड की तैयारी करनी होगी. यहां तक की मौसम के हिसाब से ही पशुओं का खानपान भी तैयार होगा. पशु की बिछावन कैसी होगी ये भी बदलते तापमान के हिसाब से ही पशुपालक को तैयार करनी होगी.
10 से 20 डिग्री तापमान भी बहुत ठंडा होता है. ऐसे में जितनी एहतियात इंसान बरतते हैं, उतनी ही पशुओं के लिए भी बरती जानी चाहिए. क्योंकि ये वो मौसम होता है जहां जरा सी भी लापरवाही पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Water Usage: अंडा-दूध, मीट उत्पादन पर खर्च होने वाले पानी ने बढ़ाई परेशानी, जानें कितना होता है खर्च
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today