Shrimp Export: चार साल में आधा हो गया झींगा एक्सपोर्ट, अमेरिका से लगा बड़ा झटका

Shrimp Export: चार साल में आधा हो गया झींगा एक्सपोर्ट, अमेरिका से लगा बड़ा झटका

एक्सपोर्ट-इंपोर्ट की हर तीन महीने पर आने वाली रिपोर्ट की मानें तो झींगा एक्सपोर्ट ढलान की ओर है. भारतीय झींगा के लिए खासतौर पर अमेरिकी बाजार एकदम से खराब हो चुका है. बाजार में न तो झींगा की डिमांड ही है और न ही रेट सही मिल रहे हैं. 

Advertisement
Shrimp Export: चार साल में आधा हो गया झींगा एक्सपोर्ट, अमेरिका से लगा बड़ा झटकाअमेरिका ने भारतीय झींगा पर सीवीडी डयूटी लगा दी है.

झींगा उत्पादक किसान हो या फिर झींगा प्रोसेसर, सभी इस वक्त एक अजीब सी परेशानी में हैं. झींगा उत्पादक और प्रोसेसर दोनों ही बाजार की ओर टक-टकी लगाए हुए हैं. जानकारों की मानें तो करीब चार साल से झींगा के बाजार की हालत ठीक नहीं चल रही है. झींगा का घरेलू बाजार तो न के बराबर है, लेकिन एक्सपोर्ट मार्केट ने कमर तोड़ दी है. विदेशों में भारतीय झींगा के डिमांड और रेट दोनों ही कमजोर हो रहे हैं. बीते तीन साल झींगा बाजार की हालात ज्यादा खराब हुई है. 

झींगा एक्सपर्ट की मानें तो झींगा एक्सपोर्ट का अब तक 20 से 22 फीसद तक बाजार गिर चुका है. झींगा की घटती डिमांड और रेट के चलते लाखों परिवारों के सामने जिंदगी का सवाल खड़ा हो गया है. खासतौर पर अमेरिका से लगातार झींगा एक्सपोर्ट कम होता जा रहा है. आंध्र प्रदेश में झींगा के तालाब बेचकर किसान अपने परिवार को पेट पालने के लिए मजबूर हैं.

भारत का 60 फीसद झींगा खरीदता है अमेरिका 

झींगा उत्पादक किसान और एक्सपर्ट डॉ. मनोज शर्मा का कहना है कि विश्व स्तर पर 60 लाख टन झींगा का उत्पादन हो रहा है. इसमे से 30 लाख टन झींगा बाजार में आता है. विश्व में झींगा का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने वाले देशों में इक्वाडोर 15 लाख टन और भारत 10 लाख टन है. अब झींगा खरीदने वालों की बात करें तो बाजार में अमेरिका 60 फीसद और चीन 30 फीसद झींगा की खरीदारी करता है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका को भारत से साल 2021-22 में 257 करोड़ डॉलर का झींगा एक्सपोर्ट हुआ था. लेकिन इसी के बाद से झींगा एक्सपोर्ट की मात्रा कम होती चली गई. अब अगर बात साल नवंबर 2024-25 में तो सिर्फ 131 करोड़ डॉलर का ही झींगा एक्सपोर्ट हुआ है.

अमेरिका की लगाई गईं डयूटी से कम हुआ एक्सपोर्ट

अमेरिका के वाणिज्य विभाग (DOC) ने भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट होने वाले फ्रोजन झींगा पर दूसरे देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा डयूटी लगाई हुई है. हालांकि दूसरे देशों पर एंटी डंपिंग डयूटी लगाई है तो भारत पर सीवीडी लगाई है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने इक्वाडोर पर 3.75 फीसद एंटी डंपिंग डयूटी तो इंडोनेशिया पर 2.84 फीसद और वियतनाम पर 1.3 फीसद एंटी-डंपिंग डयूटी लगाई गई है. वहीं भारत पर 5.75 फीसद सीवीडी लगाई गई है. अब एक डर ये भी सता रहा है कि अमेरिका भारतीय झींगा पर साल 2025 में ये डयूटी 30 फीसद तक कर सकता है. अमेरिकी सीनेटर का आरोप है कि भारत अपने यहां इंपोर्ट होने वाली खाने की चीजों पर 30 फीसद जैसी भारी-भरकम डयूटी वसूल करता है.

ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार  

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

POST A COMMENT