Rural Business Idea: मखाने के साथ करें मछली पालन का रोजगार, एक ही तालाब से होगी दोहरी कमाई

Rural Business Idea: मखाने के साथ करें मछली पालन का रोजगार, एक ही तालाब से होगी दोहरी कमाई

गांव में रहकर मखाना और मछली पालन करना एक शानदार रोजगार विकल्प है. यह न सिर्फ आपको अच्छी आमदनी देगा, बल्कि कम जगह में ज्यादा उत्पादन भी संभव है. अगर आप मेहनत से इसे अपनाते हैं तो आने वाले समय में यह आपका मुख्य व्यवसाय बन सकता है.

Advertisement
मखाने के साथ करें मछली पालन का रोजगार, एक ही तालाब से होगी दोहरी कमाईमखाना की खेती के साथ करें मछली पालन

अगर आप गांव में रहकर एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो तो मखाना और मछली पालन का काम आपके लिए बेस्ट हो सकता है. यह एक ऐसा Rural Business Idea है, जिसमें एक ही तालाब से दो अलग-अलग चीजों की खेती कर सकते हैं, मखाना और मछली. इससे आपकी आमदनी दोगुनी हो सकती है. इसके लिए आपको दो अलग जगह की जरूरत भी नहीं होती और आप आसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

मखाना और मछली पालन एक साथ कैसे करें?

मखाना (Fox Nut) और मछली पालन को एक साथ करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती. एक तालाब ही इस काम के लिए पर्याप्त है. मखाना पानी की सतह पर उगता है और मछलियां पानी के नीचे तैरती हैं. इससे दोनों को कोई नुकसान नहीं होता और दोनों की खेती साथ-साथ की जा सकती है.

कितनी होगी कमाई?

मान लीजिए आपने एक एकड़ तालाब में मखाना और मछली पालन शुरू किया. तो आप एक सीजन में मखाने से करीब 1.5 से 2 लाख रुपये तक की आमदनी कर सकते हैं. वहीं मछली पालन से भी आपको 2 से 3 लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है. यानी एक ही तालाब से साल भर में 3.5 से 5 लाख रुपये तक की कमाई संभव है.

ये भी पढ़ें: Artificial Insemination: गाय-भैंस को कृत्रिम गर्भाधान कराने से पहले इन लक्षणों पर दें ध्यान, जानें कैसे

मखाना की खेती के फायदे

  • मखाना बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा उगाया जाता है.
  • यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, इसलिए बाजार में इसकी डिमांड ज्यादा है.
  • मखाने की खेती में रासायनिक खादों की जरूरत नहीं होती.
  • इसे एक बार लगाने के बाद ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती.

ये भी पढ़ें: बिहार की शाही लीची, कीमत तय करेगी दिल्ली-मुंबई की मंडी, दाम पर कन्फ्यूज़ किसान!

मछली पालन के फायदे

  • मछली की खपत पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है.
  • तालाब में मछलियों के लिए अलग से कुछ खास न करने पर भी ये अच्छी तरह बढ़ती हैं.
  • सरकार भी मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देती है.

सरकार भी देती है मदद

सरकार भी ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए मत्स्य पालन योजना और मखाना मिशन योजना के तहत आर्थिक सहायता दे रही है. अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आप मत्स्य विभाग या कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं. वहां से प्रशिक्षण और सब्सिडी दोनों मिल सकती हैं.

किन चीजों की जरूरत होगी?

  • एक तालाब (या खुदाई करवा सकते हैं)
  • मखाने के बीज
  • मछली के बीज (फिंगरलिंग्स)
  • खाद और चारा
  • तकनीकी जानकारी (जिसके लिए ट्रेनिंग मिलती है)
POST A COMMENT