Goat Care in Winter सर्दी के चलते बकरी और उसके बच्चे दोनों ही बुरी तरह से प्रभावित होते हैं. बच्चों को सर्दी के चलते निमोनिया हो जाता है कि बड़े बकरे-बकरियों को सर्दी लगने के साथ दस्त तक हो जाते हैं. इस मौसम में जमीन की ठंडक और बकरियों का यूरिन दोनों मिलकर दोहरा नुकसान पहुंचाते हैं. दूध और मीट का उत्पादन भी प्रभावित होने लगता है. यही वजह है कि सर्दियों के मौसम में बकरियों के शेड में बदलाव करना बहुत जरूरी हो जाता है. अब तो ऐसा करना और भी आसान हो गया है.
बाजार में प्लास्टिक के रेडीमेड शेड मिल रहे हैं. ये दो मंजिला मकान हैं. पहली मंजिल पर बड़ी बकरियों को रखने के साथ ही दूसरी मंजिल पर बकरियों के छोटे बच्चों को रखा जा सकता है. बकरी पालन के लिए ये रेडीमेड मकान बहुत ही फायदेमंद हैं. इतना ही नहीं कम जगह होने पर भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा ने इसका डिजाइन तैयार किया है.
सीआईआरजी के साइंटिस्ट डॉ. अरविंद कुमार किसान तक को बताया कि एक बड़ी बकरी को डेढ़ स्क्वायर मीटर जगह की जरूरत होती है. हमने दो मंजिला मकान का जो मॉडल बनाया है वो 10 मीटर चौड़ा और 15 मीटर लम्बा है. इस मॉडल मकान में नीचे 10 से 12 बड़ी बकरी रख सकते हैं. वहीं ऊपरी मंजिल पर 17 से 18 बकरी के बच्चों को बड़ी ही आसानी से रख सकते हैं. और इस साइज के मकान की लागत 1.80 लाख रुपये आती है. इस मकान को बनाने में इस्तेमाल होने वाली लोहे की एंगिल और प्लास्टिक की शीट बाजार में आसानी से मिल जाती है. रहा सवाल ऊपरी मंजिल पर बनाए गए फर्श का तो कई कंपनियां इस तरह का फर्श बना रही हैं और आनलाइन मिल भी रहा है.
साइंटिस्ट डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि दो मंजिला मकान से जगह की कमी और बचत तो होती ही है, साथ में इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि बकरी के बच्चे बीमारियों से बच जाते हैं. वो बीमारियां जिन पर अच्छी खासी रकम खर्च हो जाती है. इस तरह के मकान में नीचे बड़ी बकरियां रखी जाती हैं. वहीं ऊपरी मंजिल पर छोटे बच्चे रखे जाते हैं. ऊपरी मंजिल पर रहने के चलते बच्चे मिट्टी के संपर्क में नहीं आ पाते हैं तो इससे वो मिट्टी खाने से भी बच जाते हैं. वर्ना छोटे बच्चे मिट्टी खाते हैं तो इससे उनके पेट में कीड़े हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें-Water Usage: अंडा-दूध, मीट उत्पादन पर खर्च होने वाले पानी ने बढ़ाई परेशानी, जानें कितना होता है खर्च
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today