Sex Sorted Semen Lab बिहार के पशुपालकों को केन्द्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. खासतौर पर पूर्णिया और उसके आसपास रहने वाले पशुपालकों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा. खबर ये है कि पूर्णिया में सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब शुरू हो गई है. इस लैब के शुरू होने का फायदा दूध उत्पादन बढ़ाने में मिलेगा. यहां से पशुपालक जो सीमन स्ट्रॉ खरीदेंगे उससे 90 फीसद बछिया पैदा होंगी. एक बड़ा सीमन स्टेशन यहां पहले से काम कर रहा है. 15 सितम्बर को ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब का उद्घाटन किया है.
इस लैब में हर महीने 40 हजार से ज्यादा सेक्स सॉर्टेड सीमन की स्ट्रॉ तैयार की जाएंगी. कृत्रिम गर्भाधान (एआई) कराने और सिर्फ बछिया चाहने वाले पशुपालक सेक्स सॉर्टेड सीमन की स्ट्रॉ का फायदा उठा सकेंगे. गौरतलब रहे हाल ही में देश में स्वदेशी तकनीक से सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब की शुरुआत की गई है.
सोमवार को पीएम मोदी ने जिस सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब का उद्घाटन किया है वो स्वदेशी 'गौसॉर्ट' तकनीक से बनी है. सीमन सॉर्टेड में इस्तेमाल होने वाली मशीन भारत में ही तैयार हुई हैं. 10 करोड़ रुपये की लागत से इस लैब को तैयार किया गया है. यहां हर साल सेक्स सॉर्टेड सीमन की पांच लाख डोज तैयार की जाएंगी. महीने की करीब 40 हजार डोज तैयार होंगी. अच्छी बात ये है कि इसका फायदा बड़ी संख्या में पूर्णिया और आसपास रहने वाले पशुपालकों को मिलेगा.
पूर्णिया में जहां सेक्स सॉर्टेड सीमन लैब की शुरुआत की गई है वहां पहले से एक सीमन स्टेशन काम कर रहा है. राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत इस सीमन स्टेशन की स्थापना हुई है. करीब 85 करोड़ रुपये की लागत से बनकर ये तैयार हुआ है. यहां एआई के लिए सीमन स्ट्रॉ तैयार की जाती हैं. पूर्वातर राज्यों की बात करें तो वहां के लिए ये अपने तरह का पहला सीमन स्टेशन है. यहां हर साल 50 लाख सीमन की डोज तैयार की जाती हैं. अब इसी सीमन स्टेशन में बनाई गई लैब में सेक्स सॉर्टेड सीमन तैयार होगा.
ये भी पढ़ें-Water Usage: अंडा-दूध, मीट उत्पादन पर खर्च होने वाले पानी ने बढ़ाई परेशानी, जानें कितना होता है खर्च
ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today