
Ambedkar Nagar News: यूपी के अंबेडकर नगर में गुरुवार को बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां आजमगढ़ हाईवे पर मुर्गों (Chickens) से भरी गाड़ी के पलट जाने के बाद वहां लूट मच गई. लोग मुर्गे लेकर भागने लगे, इतना ही नहीं मुर्गे लूटने के लिए लोग एक दूसरे से छीना-झपटी करने लगे. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं मुर्गों लूटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, 18 जनवरी की दोपहर को अंबेडकर नगर मुख्यालय से गोरखपुर की तरफ मुर्गे से लदा एक डीसीएम जा रहा था. तभी कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के बरियावन बाजार में ये डीसीएम पलट गया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण उस गाड़ी पर टूट पड़े और मुर्गा लूटने की होड़ सी मच गई. लोग आपस में छीना-झपटी करने लगे. पूरे इलाके में हंगामा मच गया और इसकी सूचना पुलिस तक जा पहुंची. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुर्गे लेकर भाग रहे लोगों की पिटाई कर दी. मुर्गे लूटने और पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल टेंपो चालक को पहले अस्पताल भेजा और वहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इधर, गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गाड़ी मालिक का कहना है कि उसके वाहन में 800 किग्रा मुर्गे थे, जिसमें से केवल 75 किलो ही बच पाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस नहीं आती तो ग्रामीण लोग इन मुर्गों को भी नहीं छोड़ते. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना की खबर मिली थी. इस दुर्घटना में एक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया था उसे अस्पताल भेजा गया. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में लोग मुर्गे चोरी कर लूटपाट मचा रहे थे. उन लोगों को तत्काल रोका गया और वाहन को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today