अपने पशुओं के लिए बनवाएं क्रेडिट कार्ड, भैंस के लिए 60000 तो गाय के लिए मिलेगा 40000 का लोन

अपने पशुओं के लिए बनवाएं क्रेडिट कार्ड, भैंस के लिए 60000 तो गाय के लिए मिलेगा 40000 का लोन

पशुपालन करने वाले किसान इस कार्ड के जरिये 5 लाख का लोन ले सकते हैं. इस कार्ड की मदद से प्रति भैंस 60,249 रुपये, प्रति गाय 40,783 रुपये, 720 रुपये प्रति मुर्गी और प्रति भेड़ या बकरी के लिए 4063 रुपये का लोन मिलता है. इस कार्ड पर 1.6 लाख रुपये के लोन के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है.

Advertisement
पशुओं के लिए बनवाएं क्रेडिट कार्ड, भैंस के लिए 60000 तो गाय के लिए मिलेगा 40000 का लोनपशु किसान क्रेडिट कार्ड

भारत सरकार ने पशुपालन करने वाले किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह योजना पहले से चली आ रही है. इस कार्ड के जरिये पशुपालन करने वाले किसानों को अपना बिजनेस करने में सहूलियत होगी और उनकी कमाई बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस कार्ड की मदद से पशुपालन के साथ-साथ मछली पालन के किसान भी आर्थिक मदद ले सकते हैं. पहले इस कार्ड पर 3 लाख का लोन मिलता था, लेकिन उसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

  • पशुपालन करने वाले किसान इस कार्ड के जरिये 5 लाख का लोन ले सकते हैं. इस कार्ड की मदद से प्रति भैंस 60,249 रुपये, प्रति गाय 40,783 रुपये, 720 रुपये प्रति मुर्गी और प्रति भेड़ या बकरी के लिए 4063 रुपये का लोन मिलता है. इस कार्ड पर 1.6 लाख रुपये के लोन के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है.
  • वित्तीय संस्थान या बैंक 7 परसेंट की दर से लोन देते हैं, जबकि पशुपालन से जुड़े किसानों को 4 परसेंट की दर पर लोन दिया जाता है.
  • पशुपालन करने वाले किसानों को 5 साल में लोन का पैसा और ब्याज की राशि चुकानी होती है.
  • मवेशी मालिक को छह बराबर किस्तों में लोन का पैसा दिया जाता है.
  • लोन पर केंद्र सरकार की ओर से 3 परसेंट की छूट दी जाती है. इस तरह कुल लोन का ब्याज 4 परसेंट (7-3) रह जाता है.
  • Pashu KCC के लिए कैसे करें अप्लाई
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो सबसे पहले आपको किसी बैंक में जाना होगा और आवेदन फार्म मांगना होगा.
  • इस फॉर्म को भरने के साथ ही आपको कुछ केवाईसी कागजात जमा कराने होंगे. कागजात के बारे में बैंक कर्मचारी आपको जानकारी देंगे.

किन कागजातों की होगी जरूरत

  • पूरी जानकारी के साथ भरा गया आवेदन फार्म.
  • जमीन का कागज.
  • पशु स्वास्थ्य का कागज.
  • पासपोर्ट साइज फोटो.
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बैंक खाता

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की योग्यता

1-फिशरी

मछली पालन करने वाले किसान जिनके पास टैंक, तालाब, रेसवे, पानी का खुला क्षेत्र और हैचरी हो. किसान के पास मछली पालन और उससे जुड़े काम का लाइसेंस होना चाहिए. इसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप, मछली पालक किसान, महिला समूह आदि कार्ड बनाने के पात्र हैं.

2-मरीन फिशरीज

आवेदक के पास फिशिंग वेसेल, रजिस्टर्ड बोट, फिशिंग लाइसेंस, समुद्र में मछली मारने, मछली पालने और उससे जुड़े काम का लाइसेंस होना चाहिए. इसके लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप, मछली पालक जैसे कि व्यक्तिगत, पार्टनर, ग्रुप, बटाईदार किसान और शेयरक्रॉपर पात्र हैं. इसके अलावा महिला समूह भी पात्र हैं.

3- पोल्ट्री

इसमें किसान, पोल्ट्री किसान, जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप और बकरी, भेड़, पोल्ट्री, सूअर, चिड़िया पालने वाले सेल्फ हेल्प ग्रुप पात्र हैं.

4-डेयरी

इसमें भी किसान, डेयरी किसान, जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप्स और सेल्फ हेल्प ग्रुप पात्र हैं.

 

POST A COMMENT