Animal Winter Care: गाय-भैंस, भेड़-बकरी को ठंड से बचाना है तो बाड़े में जरूर करें ये 25 काम
सर्दियों के मौसम में भेड़-बकरी से लेकर गाय-भैंस तक खूब उत्पादन देते हैं. दूध भी बढ़ जाता है तो मीट के लिहाज से उनकी ग्रोथ भी खूब होती है. मौसम के चलते ये सब प्रभावित ना हो इसके लिए सर्दी शुरू होने से पहले और उसके बाद पशुओं के बाड़े में कुछ खास इंतजाम कर लेने चाहिए.
Advertisement
गायों को नदी में हांकने का वीडियो वायरल (सांकेतिक तस्वीर)
सर्दियों का मौसम पशुपालन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. ये वो मौसम है जब पशु खूब दूध देते हैं. इसी मौसम में पशु हीट में भी ज्यादा आते हैं. लेकिन एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो मौसम चाहें कोई भी हो, लेकिन पशुओं को एक खास देखभाल की जरूरत होती है. क्योंकि दूध देने वाले पशु भेड़-बकरी से लेकर गाय-भैंस तक की कीमत 15 हजार रुपये से लेकर एक लाख तक होती है. अब अगर ठंड के मौसम में देखभाल के दौरान जरा सी भी लापरवाही हो जाए तो पशु के बीमार होने के साथ ही उसकी जान पर भी बन आती है. उसके उत्पादन पर असर पड़ता है सो अलग.
अक्टूबर से लेकर जनवरी-फरवरी के बीच ही पशुओं की खरीद-फरोख्त भी खूब होती है इसलिए भी पशुओं की देखभाल और ज्यादा जरूरी हो जाती है. क्योंकि बीमार और कम दूध देने वाला पशु कोई नहीं खरीदना चाहेगा. खास बात ये है कि इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकारें भी पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए समय-समय पर पशु की देखभाल से जुड़ी एडवाइजरी जारी करती हैं.