कुत्ते-बंदरों द्वारा इंसानों को काटने की शिकायतें सिर्फ शहर ही नहीं गांवों से भी आ रही हैं. खासतौर पर कुत्तों के काटने के मामले दिन-बा-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. हर साल केन्द्र की आने वाली रिपोर्ट में कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमले किए जाने के आंकड़े बढ़ रहे हैं. हालांकि साल 2023 के मुकाबले 2024 के आंकड़ों में कमी आई है. लेकिन मौजूदा आंकड़ा भी खासा चौंकाने वाला है. हालांकि कुत्तों की परेशानी से निपटने के लिए सरकार लगातार राष्ट्रीय स्तर पर कुत्तों को कंट्रोल करने के लिए रेबीज से जुड़े कार्यक्रम चला रही है.
आक्रामक होती कुत्तों पर नियंत्रण पाने के लिए कुत्तों की नसबंदी कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. साल 2021 से नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम शुरू किया गया है. एंटी रेबीज का टीका खरीदने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से राज्यों के पशुपालन विभागों को बजट भी जारी किया जा रहा है. सरकार के ही एक आंकड़े के मुताबिक विश्व में रेबीज से होने वाली मौतों में से 36 फीसद भारत में हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- Goat Farming: 100 से लेकर 500 भेड़-बकरी पालने तक पर कितनी मदद दे रही सरकार, पढ़ें डिटेल
केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में 21.95 लाख लोगों को कुत्तों द्वारा काटने के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इसके साथ बंदर और अन्य पशुओं द्वारा काटने के पांच लाख मामले दर्ज किए गए हैं. अगर बीते साल के आंकड़ों पर भी नजर डालें तो कुत्तों द्वारा काटने के मामले में कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है. साल 2023 में ही 30 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा था. वहीं साल 2022 की बात करें तो 22 लाख केस सामने आए थे. 2021 के मुकाबले कुत्तों द्वारा काटने के मामले में 2022 में बढ़ोतरी हुई थी. 2021 में 17 लाख मामले सामने आए थे. जबकि 2022 में 21.80 लाख मामले दर्ज किए गए थे. जबकि साल 2018 से 2020 तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो वो नंबर बहुत ज्यादा है. 2018 में 75 लाख, 2019 में 72 लाख और 2020 में 46 लाख केस दर्ज किए गए थे.
डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा का कहना है कि खासतौर पर गर्मी के मौसम में कुत्ते बहुत आक्रामक हो जाते हैं. उसकी वजह ये है कि 40 से 45 डिग्री तापमान होने पर उनकी यह गर्मी और बढ़ जाती है. इंसानों की तरह से कुत्तों की गर्मी पसीने की तरह से नहीं निकलती है. मुंह के रास्ते ली जाने वाली सांस से वो अपने शरीर की गर्मी को मेंटेन करते हैं. जब गर्मी बहुत बढ़ जाती है तो ऐसा करने में उन्हें बहुत तकलीफ होती है. इसके चलते उनके अंदर चिढ़ चिढ़ापन आ जाता है.
ये भी पढ़ें- Goat Farming: बकरी पालन से पहले क्यों जरूरी है ट्रेनिंग लेना, पढ़ें एक्सपर्ट क्या बोले इस बारे में
आसपास घने पेड़ न होने के चलते उन्हें छांव भी नहीं मिल पाती है. घर के आसपास ठंडी जगह में हम उन्हें बैठने नहीं देते हैं. कार के नीचे बैठें तो हम उन्हें मारने लगते हैं. ऐसे वक्त न तो उन्हें खाना ही मिल पाता है और ना ही पानी. ऐसा भी नहीं होता है कि कोई उनके बदन पर पानी डाल दे तो उन्हें कुछ राहत मिले. जागरुकता की कमी के चलते लोग गली के कुत्तों की परेशानी को समझ नहीं पाते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today