Fish Pond:`अकेलापन, नई जगह की तलाश` 15 लक्षण दिखें तो जान लीजिए, बीमार हैं मछलियां

Fish Pond:`अकेलापन, नई जगह की तलाश` 15 लक्षण दिखें तो जान लीजिए, बीमार हैं मछलियां

तालाब में आने वाली छोटी से छोटी बीमारी सबसे पहले मछलियों की ग्रोथ रोक देती है. इसकी वजह ये है कि मछली अगर जरा सी भी तनाव में है तो इसका असर पूरे तालाब पर दिखाई देने लगता है. एक-दो मछलियों के बीमार होने पर दूसरी मछलियों में भी बीमारी फैलने लगती है. 

Advertisement
Fish Pond:`अकेलापन, नई जगह की तलाश` 15 लक्षण दिखें तो जान लीजिए, बीमार हैं मछलियां मछलियों को बीमारी से बचाने के उपाय

ऐसा नहीं है कि मछलियां पानी में रहती हैं तो उन्हें गर्मी नहीं लगती होगी. और ऐसा भी नहीं है कि मछलियों का जीवन तो पानी में ही है तो उन्हें ठंड क्यों लगेगी. फिशरीज एक्सपर्ट की मानें तो इंसान और दूसरे पशु-पक्षि‍यों की तरह से हर मौसम मछलियों पर भी असर डालता है. मछलियां भी बीमार होती हैं. बस फर्क इतना है कि मछलियों की बीमारी को पकड़ने के लिए तालाब पर पैनी नजर रखनी होती है. मछलियों के बदलते व्यवहार को समझने की जरूरत होती है. 

क्योंकि मछली की परेशानी छोटी हो या बड़ी उसका असर फौरन ही उसके व्यवहार में दिखाई देने लगता है. इस खबर में हम आपको मछलियों के व्यवहार में दिखाई देने वाले ऐसे ही 15 लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बात का संकेत देते हैं कि मछली बीमारी हो चुकी है या होने वाली है. क्योंकि मछली पालन से जुड़ा कारोबार पूरी तरह से मछलियों की ग्रोथ पर टिका होता है. 

ये भी पढ़ें- Stray Animal: दूध ना देने वाले पशुओं को पालने पर मिले सब्सिडी, संसद की इस कमेटी ने की मांग

तालाब के ये लक्षण बताते हैं मछली बीमार है 

  • बीमार मछली झुंड से अलग होकर तालाब में नई जगह तलाशती है. 
  • बीमार मछली तालाब के किनारे अकेले रहना ज्यादा पसंद करती है. 
  • परेशान होने पर मछली तालाब में यहां-वहां बेवजह तैरती है. 
  • मछली परेशान हो तो तालाब में लगे उपकरण से शरीर को बार-बार रंगड़ती है. 
  • बीमार मछली लगातार मुंह खोलकर सांस लेने की कोशिश करती है. 
  • मछली परेशान हो तो पानी में गोल-गोल घूमती है. 
  • बीमार होने पर मछली फीड खाना कम या बंद कर देती हैं. 
  • बीमार मछली के शरीर का रंग फीका पड़ जाता है. 
  • मछली का पूरा शरीर चिकना-चिपचिपा सा हो जाता है. 
  • कभी-कभी मछली के आंख, शरीर और गलफड़े फूल जाते हैं. 
  • बीमार मछली की त्वचा फटने लगती है और खून रिसने लगता है. 
  • गलफड़े का लालपन कम हो जाता है और सफेद धब्बे बनने लगते हैं. 
  • बीमार मछली के शरीर में पैरासाइट पनपने लगते हैं. 
  • बीमारी होने पर मछली तालाब की तली में भी चली जाती हैं. 
  • मछली की ग्रोथ ना हो रही हो तो समझ लें मछली बीमार है. 

ये भी पढ़ें- Poultry Egg: “पांच-छह साल में हम अंडा एक्सपोर्ट को दो सौ से तीन सौ करोड़ पर ले जाएंगे”

 

POST A COMMENT