केन्द्र सरकार का कोऑपरेटिव और किसान उत्पादक संगठन (FPO) पर पूरा फोकस है. इसके लिए सरकार बजट से लेकर तकनीकी नॉलेज तक दे रही है. इसी साल देश में कोऑपरेटिव से जुड़ा एक बड़ा कार्यक्रम देश में होने जा रहा है. यही वजह है कि खेती और पशुपालन में किसान उत्पादक संगठन (FPO) का रोल बहुत अहम हो गया है. केन्द्र ही नहीं राज्य सरकारें भी एफपीओ की मदद करते हुए इन्हें बढ़ावा दे रही हैं. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो डेयरी और पशुपालन के साथ-साथ चारे के क्षेत्र में बड़ी संख्या में एफपीओ काम कर रहे हैं.
वेटरनरी यूनिवर्सिटी भी एफपीओ को लेकर जागरुकता फैला रही हैं. गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासु), लुधियाना भी ऐसे ही एक एफपीओ को तकनीकी मदद दे रही है. कई यूनिवर्सिटी में लगातार एफपीओ से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (बासु) वाइस चांसलर डॉ. इन्द्र्जीत कुमार सिंह का कहना है कि देश में मुश्काबाद एफएएम डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम से डेयरी का एफपीओ अच्छा काम कर रहा है. गडवासु यूनिवर्सिटी इस एफपीओ को तकनीकी मदद देती है. ये एफपीओ ब्लॉक समराला में चालू है और भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड है. इस एफपीओ में 100 से ज्यादा सदस्य हैं. एफपीओ भारत सरकार की मुख्य परियोजनाओं में से एक है. एफपीओ किसानों को समूहों में संगठित होने में मदद करते हैं.
अगर पशुपालक एफपीओ बनाते हैं तो वो इसके माध्यिम से अच्छीं कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एक एफपीओ शुरू करते वक्तय कुछ खास बातों का ख्यासल रखा जाए. जैसे वैज्ञानिक तरीके से डेयरी फार्मिंग की जाए. नस्ल विशेषता पर जोर दें, पशु की पहचान, पशु का रिकॉर्ड रखना, चारा संरक्षण, संतुलित आहार, आवास प्रबंधन, बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण, प्रजनन मैनेजमेंट और डेयरी वेस्टक मैनेजमेंट पर खास ध्यान देना होगा.
आशा महिला दूध उत्पादक कंपनी लिमिटेड को हाल ही में इंटरनेशनल डेयरी अवार्ड दिया गया है. ये महिलाओं द्वारा संचालित मिल्क चिलर प्लांट है. खास बात ये है कि इसका संचालन सौर ऊर्जा से किया जाता है. ये राजस्थान में संचालित है. प्लांट की महिला हैड ने राजस्थान की ट्रेडिशनल ड्रेस में पहुंचकर पेरिस में ये अवार्ड लिया था.
ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today