Sheep for Qurbani बकरीद के मौके पर वैसे तो आमतौर से बकरों की कुर्बानी दी जाती है. लेकिन बहुत सारे लोग भेड़ की कुर्बानी भी देते हैं. भेड़ को भी बकरों की तरह से हेल्दी बनाया जाता है. भेड़ की एक खास नस्ल तो 100 किलो वजन को भी पार कर जाती है. अगर आप भी बकरीद पर भेड़ की कुर्बानी देने जा रहे हैं तो एक खास तरीके की खुराक देकर उसे वजनदार बनाया जा सकता है. क्योंकि भेड़ों को सही तरीके से खिलाना उनकी हैल्थ और प्रोडक्शन के लिए बहुत जरूरी है. उन्हें पूरा और संतुलित पोषण मिले इसके लिए उन्हें तीन तरह से रोजना की खुराक देनी चाहिए.
शीप एक्सपर्ट के मुताबिक संतुलित आहार, मिनरल मिक्चर और खासतौर पर पीने के लिए साफ और ताजा पानी दिनभर देना चाहिए. क्योंकि भेड़ों को ग्रोथ और स्वास्थ्य के लिए ऊर्जा, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल मिक्चर की बहुत जरूरत होती है. एक्सपर्ट के मुताबिक उनकी पहली खुराक में घास, सूखी घास या साइलेज जैसे चारे शामिल होने चाहिए.
भेड़ों के अच्छे विकास और स्वास्थ्य के लिए ऊर्जा, प्रोटीन, विटामिन और खनिजों के मिश्रण की आवश्यकता होती है. उनके प्राथमिक आहार में घास, सूखी घास या सिलेज जैसे चारे शामिल होने चाहिए. अगर उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा या प्रोटीन की आवश्यकता है (जैसे, स्तनपान, गर्भावस्था या ग्रोथ के दौरान) तो उनके चारे के आहार में अनाज या व्यावसायिक भेड़ का चारा जरूर शामिल करें. पेट फूलने या एसिडोसिस जैसी पाचन समस्याओं से बचने के लिए हमेशा धीरे-धीरे नया चारा शामिल करें.
भेड़ों को पाचन में सहायता करने और शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए हर रोज साफ, ताजे पानी की जरूरत होती है. पानी की कमी से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जल्दी हो सकती हैं, खासकर गर्म मौसम में या सूखी घास जैसे चारे का सेवन करने पर. यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से पानी के स्रोतों की जांच करें कि वे साफ हैं और उनमें मलबा या दूषित तत्व नहीं हैं. ठंडे मौसम में सुनिश्चित करें कि पानी जम न जाए.
भेड़ों को कैल्शियम, फास्फोरस और नमक जैसे आवश्यक खनिजों की आवश्यकता होती है, साथ ही सेलेनियम, तांबा और जस्ता जैसे ट्रेस खनिजों की भी आवश्यकता होती है (हालांकि तांबे को सावधानी से दिया जाना चाहिए, क्योंकि अधिक मात्रा जहरीली हो सकती है). ये पोषक तत्व अक्सर केवल चारे वाले आहार में गायब होते हैं. भेड़ों के लिए विशेष खनिज ब्लॉक या ढीला खनिज मिश्रण दें, अन्य पशुओं के लिए डिजाइन किए गए खनिज पूरक से बचें, क्योंकि उनमें तांबे के हानिकारक स्तर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today