यूपी सरकार मछली पालन की अलग-अलग योजनाओं के लिए ले रही ऑनलाइन आवेदन, ये है आखिरी डेट

यूपी सरकार मछली पालन की अलग-अलग योजनाओं के लिए ले रही ऑनलाइन आवेदन, ये है आखिरी डेट

Fish Farming Scheme: यूपी सरकार द्वारा मछली पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसको लेकर सहायक निदेशक मत्स्य/मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि किसानों से ऑनलाइन आवेदन करवाया जा रहा है. 

Advertisement
यूपी सरकार मछली पालन की अलग-अलग योजनाओं के लिए ले रही ऑनलाइन आवेदन, ये है आखिरी डेटमछली पालन

देश के किसानों के बीच खेती-किसानी के अलावा अब मछली पालन का व्यापार तेजी से बढ़ता जा रहा है. किसानों की मछली पालन कि ओर बढ़ती रुझान को देखकर कई राज्य सरकार पशुपालकों और किसानों को इसके लिए सब्सिडी भी मुहैया करा रही है, जिससे किसानों की कम लागत में अच्छी कमाई हो सके. इसी कड़ी में यूपी सरकार भी मछली पालकों के लिए मत्स्य विभाग कि ओर से चलाई जा रही राज्य सेक्टर की अलग-अलग योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा रही है. आइए जानते हैं कब तक है इसकी आखिरी तारीख और किसान कैसे कर सकते हैं आवेदन.

लाभ लेने के लिए यहां करें आवेदन

सहायक निदेशक मत्स्य/मुख्य कार्यकारी अधिकारी लखनऊ, डा0 महेश चौहान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही राज्य सेक्टर की अलग-अलग योजनाओं के अन्तर्गत किसानों और पशुपालकों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in 24 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक के लिए खोला जा रहा है. किसान इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन योजनाओं के लिए मिलेगा लाभ

मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन के लिए एयरेशन सिस्टम की स्थापना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अन्तर्गत, मछली बेचने के लिए मोपेड़ विद् आइसबॉक्स परियोजना, अन्तर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए मछली पालकों और मछुआरों का प्रशिक्षण और भ्रमण कार्यक्रम शामिल है.

आवेदन से जुड़ी आवश्यक जानकारी

उन्होंने बताया कि योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए योजनावार म अलग-अलग करने होंगे. योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख और पूरी जानकारी को विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in  पर देखा जा सकता है. उक्त योजनाओं में यदि भविष्य में कोई संशोधन होता है तो संशोधित प्रावधान लागू होंगे. योजना में पूर्व के सालों में निरस्त/प्रतिक्षारत आवेदन वाले लाभार्थी आवेदन कर सकते है.

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

इसके अलावा योजना के सम्बन्ध में मत्स्य विभाग के जनपदीय, मण्डलीय और मत्स्य निदेशालय के कार्यालय से अधिक  जानकारी प्राप्त की जा सकती है. जनपदीय कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण लखनऊ कमरा नं0-एफ 26 पहले तल विकास भवन सर्वोदय नगर इन्दिरा नगर लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. 

POST A COMMENT