पोल्ट्री फार्म में ज्यादातर अंडे और चिकन के लिए मुर्गे-मुर्गियां पाले जाते हैं. इसके लिए फार्म की शुरुआत चूजों (चिक्स) से होती है. लेकिन पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि बदलते मौसम में चूजों को फार्म में लाने से पहले और बाद में कुछ जरूरी काम करने होते हैं. अगर ऐसा नहीं किया तो चूजे बीमार होने के साथ ही मरने भी लगते हैं. क्योंकि फरवरी वो महीना है जब सर्दी और गर्मी का मिलाजुला असर देखने को मिलता है. यही बदलता मौसम होता है.
इसलिए जरूरी है कि चूजे लाने से पहले और बाद में कुछ काम जरूर करें, वर्ना अंडा हो या चिकन उसकी लागत बढ़ जाती है. क्योंकि बीमार होने पर चूजों की दवाई और वैक्सीन पर खर्चा करना होता है. इसलिए फीड, पानी, वैक्सीन, शेड मैनेजमेंट को लेकर अलर्ट हो जाएं. अगर इस मामले में टिप्स अपनाकर काम किया तो फिर लागत नहीं मुनाफा बढ़ेगा.
CIRB: “तकनीक की मदद से बनवाया भैंसों का शेड तो बढ़ जाएगा दूध उत्पादन”
मुर्गियों के डॉक्टर और जाने-माने पोल्ट्री एक्सपर्ट डॉक्टर एनके महाजन ने पोल्ट्री फार्म में नए चूजे लाने के दौरान अपनाए जाने वाले कुछ टिप्स किसान तक के साथ एक लाइव शो के दौरान साझा किए हैं. अगर आप पोल्ट्री फार्मर हैं तो आप भी महीने में दो बार कुकड़ू-कू नाम के इस शो को लाइव देखते हुए अपने सवाल पूछ सकते हैं. डॉ. महाजन के उन्हीं टिप्स को हम यहां बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Budget 2025: मत्स्य पालन से जोड़कर बजट में भी हुई अंडमान और निकोबार, लक्ष्यदीप की चर्चा, जानें वजह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today