Milking Fraud: गाय-भैंस हर रोज कितना दूध दे रही हैं, क्लाउड पर स्टोर हो जाएगा डाटा, जानें कैसे 

Milking Fraud: गाय-भैंस हर रोज कितना दूध दे रही हैं, क्लाउड पर स्टोर हो जाएगा डाटा, जानें कैसे 

Milking Fraud in Animal Sale गाय-भैंस की खरीद-फरोख्त के दौरान होने वाले फ्रॉड से बचने का तरीका आ गया है. गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासु), लुधि‍याना के साइंटिस्ट ने एक मशीन बनाई है. ये मशीन पशुओं की खरीद-फरोख्त के दौरान दूध के नाम पर होने वाले फ्रॉड को रोकेगी. मशीन की मदद से एक-दो दिन नहीं महीनों पशुओं के दूध देने के डाटा को स्टोर किया जा सकेगा.

Advertisement
Milking Fraud: गाय-भैंस हर रोज कितना दूध दे रही हैं, क्लाउड पर स्टोर हो जाएगा डाटा, जानें कैसे हिमाचल प्रदेश में किसानों की बढ़ेगी कमाई. (सांकेतिक फोटो)

Milking Fraud in Animal Sale हरियाणा-पंजाब में गाय-भैंस की खरीद-फरोख्त बहुत होती है. खरीदने के दौरान खरीदार ये जानना चाहता है कि जिस गाय या भैंस को वो खरीद रहा है वो रोजाना कितना दूध देती है. हालांकि अभी तक होता ये है कि गाय-भैंस का मालिक मुंह जुबानी बता देता है कि रोजाना कितना दूध दे रही हैं. बहुत ज्यादा हुआ तो एक तरीका ये है कि खरीदार तीन से चार दिन तक उस फार्म पर रुककर खुद रोजाना चेक करता है कि वो गाय-भैंस कितना दूध दे रही हैं. गाय-भैंस की इस खरीद-फरोख्त में कई बार खरीदार के साथ फ्रॉड भी हो जाता है. कुछ दवाईयां खि‍लाकर सात-आठ दिन के लिए पशु का दूध उत्पादन बढ़ा दिया जाता है.

महीनों तक कैसे रखती है दूध का रिकॉर्ड?

  • गडवासु में एनिमल बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने इस मशीन को तैयार किया है.  
  • साइंटिस्ट डॉ. नीरज कश्यप की देखरेख में बनी है मशीन. 
  • खास मशीन को बनाने के लिए एक वजन तोलने वाली इलेक्ट्रोनिक मशीन ली गई है. 
  • तोलने वाली मशीन के साथ कुछ और उपकरण भी जोड़े गए हैं. 
  • सभी उपकरण आर्टिफिशि‍यल इंटेलिजेंस (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) से जुड़े हैं. 
  • सुबह-शाम गाय-भैंस का दूध निकालते वक्त इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. 
  • जिस बर्तन में दूध निकाला जाता है उसे वजन तोलने वाली मशीन पर रख दिया जाता है. 
  • बर्तन को मशीन पर रखे हुए ही उसमे दूध निकाला जाता है. 
  • बर्तन समेत ये मशीन पशु के नीचे रख दी जाती है. 
  • हाथ से निकाला जा रहा दूध बर्तन में जमा होता रहता है. 
  • बर्तन का वजन एआई-आईओटी की मदद से गूगल क्लाउड पर अपडेट होता रहता है. 
  • इसके लिए मोबाइल में एक ऐप भी डाउनलोड करनी होती है. 
  • मोबाइल में ब्ल्यूटूथ ऑन करने के बाद सभी उपकरण काम करने लगते हैं. 
  • गाय-भैंस का पूरा दूध निकलने के बाद कुल वजन क्लाउड पर अपडेट हो जाता है.

दूध निकालने में छेड़छाड़ को कैसे पकड़ा जाएगा?

  • गाय-भैंस के चार थन से निकलने वाली दूध की चार धार ऐप की मैमोरी में होती हैं. 
  •  हर एक थन से निकलने वाली दूध की धार की स्पीड और उसकी मोटाई अलग-अलग होती है. 
  • अब चार के अलावा पांचवी धार और ड्रॉप तक को मशीन पकड़ लेती है. 
  • इतना ही नहीं अगर लोटे या मग से पानी मिलाया जाता है तो मशीन पकड़ लेगी. 
  • इसके बाद मशीन की मदद से क्लाउड पर ऐरर शो होने लगेगा. 

ये भी पढ़ें-Egg Export: अमेरिका ने भारतीय अंडों पर उठाए गंभीर सवाल, कहा-इंसानों के खाने लायक नहीं...

ये भी पढ़ें-Milk Growth: दूध का फ्रॉड रोकने को गाय-भैंस के खरीदार करा रहे डोप टेस्ट, पढ़ें डिटेल

POST A COMMENT