अब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज, टोल-फ्री नंबर पर करें कॉल और घर बैठे पाएं सुविधा

अब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज, टोल-फ्री नंबर पर करें कॉल और घर बैठे पाएं सुविधा

छत्तीसगढ़ सरकार ने पशुपालकों के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट सेवा शुरू की है. अब सिर्फ 1962 पर कॉल करके अपने पशुओं का इलाज घर बैठे करवाएं– वो भी बिल्कुल मुफ्त.

Advertisement
अब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज, टोल-फ्री नंबर पर करें कॉल और घर बैठे पाएं सुविधाअब पशुओं का होगा मुफ्त इलाज

अब छत्तीसगढ़ के पशुपालकों को अपने बीमार पशुओं के इलाज के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार ने "मोबाइल वेटनरी यूनिट्स (MVU)" की शुरुआत की है, जिससे इलाज की सुविधा सीधे पशुपालकों के घर तक पहुंचाई जा रही है. यह सेवा खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है.

कैसे मिलेगी सेवा?

पशुपालक केवल एक टोल-फ्री नंबर 1962 पर कॉल करें. कॉल करते ही नजदीकी मोबाइल वेटनरी यूनिट आपके बताए पते पर पहुंच जाती है. वहां डॉक्टर और पैरावेट स्टाफ आपकी मदद करते हैं. वे मौके पर ही पशु का इलाज, दवा और जरूरी सलाह देते हैं.

6 मोबाइल यूनिट्स हैं तैनात

बिलासपुर जिले में फिलहाल 6 मोबाइल यूनिट्स तैनात की गई हैं. इन यूनिट्स में एक वेटनरी डॉक्टर, पैरावेट कर्मचारी और जरूरी दवाइयां उपलब्ध होती हैं. यूनिट्स हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक काम करती हैं.

गांव-गांव पहुंचेगा इलाज

इस सेवा से अब गांव के पशुपालकों को भी समय पर इलाज मिल रहा है. पहले कई बार दूर अस्पताल नहीं जा पाने की वजह से पशुओं की मौत हो जाती थी या बीमारी बढ़ जाती थी. अब यह सेवा उस समस्या को दूर कर रही है.

पशुपालकों से अपील

पशु चिकित्सा विभाग ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि किसी भी बीमारी या आपात स्थिति में तुरंत 1962 पर कॉल करें और इस सेवा का लाभ उठाएं. यह सेवा पूरी तरह फ्री है.

सेवा के फायदे

  • पशुओं को समय पर इलाज मिलेगा
  • मृत्यु दर में कमी आएगी
  • पशुपालकों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी
  • आर्थिक नुकसान से राहत मिलेगी

छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल पशुपालकों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है. टोल-फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके अब पशुओं का इलाज आसानी से घर पर ही मिल रहा है. यह योजना पशुपालन को सुरक्षित और लाभदायक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है.

POST A COMMENT