भारत प्राचीन काल से ही कृषि प्रधान देश रहा है और देसी गाय सदियों से भारतीय जीवनशैली का हिस्सा होने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी रही है. गाय का दूध और दूध उत्पाद अधिकांश भारतीय आबादी के लिए प्रमुख पोषण स्रोत हैं. देसी गाय का दूध A2 प्रकार का दूध है जो ना सिर्फ बच्चों के लिए फायदेमंद है बल्कि वयस्कों में शुगर से लड़ने में मदद करता है और यहां तक कि वैज्ञानिकों ने भी इस तथ्य को स्वीकार किया है कि यह विदेशी गायों के दूध से बेहतर है. ऐसे में आइए जानते हैं साहीवाल नस्ल की गाय के बारे में जो हर दिन औसतन 40 से 50 लीटर दूध देती है. क्या है इस नस्ल की खासियत और कीमत आइए जानते हैं.
साहीवाल नस्ल की गाय अपनी दूध देने की क्षमता के लिए बहुत प्रसिद्ध है. अगर इस गाय की ठीक से देखभाल की जाए तो यह 40 से 50 लीटर तक दूध दे सकती है. ये गायें एक स्तनपान के दौरान औसतन 3500 लीटर दूध दे सकती हैं. साथ ही इसके दूध में वसा भी पर्याप्त मात्रा में होती है. ये विदेशी गायों की तुलना में दूध तो कम देती हैं, लेकिन इन पर खर्च भी काफी कम होता है. साहीवाल की विशेषताओं और इसके दूध की गुणवत्ता के कारण वैज्ञानिक इसे सबसे अच्छी दूध देने वाली देशी गाय मानते हैं.
ये भी पढ़ें: Zoonotic Diseases: पशुओं से इंसानों में होने वाली 70 बीमारियों की ऐसे कर सकते हैं रोकथाम
इस नस्ल की गाय का शरीर गर्मी, परजीवियों और रोग के प्रति प्रतिरोधी होता है, जिसके कारण इसे पालने में अधिक मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है और डेयरी किसानों के लिए इसे पालना बहुत फायदेमंद होता है.
ये भी पढ़ें: Buffalo Breed: अधिक दूध देने लिए मशहूर है भैंस की ये नस्ल, क्वालिटी जानकार रह जाएंगे दंग
अधिक दूध उत्पादन के लिए इस नस्ल को अनुकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों की आवश्यकता होती है. पशुओं को भारी बारिश, तेज धूप, बर्फबारी, ठंड और परजीवियों से बचाने के लिए शेड की आवश्यकता होती है. सुनिश्चित करें कि चुने गए शेड में साफ हवा और पानी की सुविधा होनी चाहिए. भोजन के लिए जगह पशुओं की संख्या के अनुसार बड़ी और खुली जगह होनी चाहिए, ताकि वे आसानी से भोजन कर सकें.
आमतौर पर गायों की कीमत दूध देने की अवधि और दूध देने की क्षमता के आधार पर तय किया जाता है. वहीं, साहिवाल गाय की कीमत/Sahiwal Cow Price भारत के कुछ राज्यों में 40 से एक लाख रूपए तक है. वहीं कुछ राज्यों में गाय की कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today