पशुपालन से जुड़े बिजनेस कमाई के लिहाज से काफी अच्छे उभर कर सामने आए हैं. अधिकांश लोग डेयरी फार्मिंग, बकरी फार्मिंग और पोल्ट्री बिजनेस से जुड़कर लोग अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. हालांकि पशु पालन से कमाई तभी कर पाएंगे जब आपके पशु स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे. पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको खास बातों का ध्यान रखना होगा. इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि पशुओं के बाड़े के साथ एक छोटा बाड़ा भी बनाना जरूरी है, आइए जान लेते हैं कि ये क्यों जरूरी है और इसका उपयोग क्या है?
आप जब भी पशुपालन करते हैं तो पशुओं को स्वस्थ रखना बहुत बड़ी चुनौती होती है. पशुओं के अतिरिक्त शेड का सीधा संबंध पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़ा है. आपको बता दें कि शेड के बगल में छोटा शेड पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए बनाया जाता है. जब आप बड़ी संख्या में पशु पालन करते हैं तो पशुओं का बीमार होना लाजिमी है. पशुओं के बीमार या संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं के साथ बांधते हैं तो उनके भी बीमार होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. अगर आपके पास पहले से एक छोटा शेड होगा तो बीमार या संक्रमित पशुओं को बांध सकेंगे.
पशुओं के लिए बाड़ा बनाते समय खास दो-तीन बातों का खास ध्यान रखना होता है. कोई भी पशु हो उनमें संक्रमण फैलने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है. जिन पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है वे जल्दी बीमार पड़ते हैं. आपको बता दें कि अगर उनका रखरखाव अच्छा करते हैं तो वे जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं. पशुओं का बाड़ा बनाते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
पशुओं के लिए अलग शेड और शेड के भीतर की जरूरी सुविधाओं को जानने के बाद आपको एक ऐसा आदमी भी रखना होगा जो गंदगी होते ही तुरंत साफ कर दे ताकि किसी तरह के कीट या बैक्टीरिया का खतरा ना हो. पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए खान-पान में खास ध्यान रखें, पानी हमेशा साफ और ताजा पिलाएं, बासी खाना देने से भी बचें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today