Eid ul adha 2023: शाहरुख-सलमान नाम से बिक रहे बकरे, हर साल सितारों के नाम पर सजती है बिहार की ये बकरा मंडी

Eid ul adha 2023: शाहरुख-सलमान नाम से बिक रहे बकरे, हर साल सितारों के नाम पर सजती है बिहार की ये बकरा मंडी

देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. वहीं, कुर्बानी के लिए जानवरों की खरीदारी भी लगभग खत्म हो चुकी है. ऐसे में एक दिलचस्प खबर सामने आई है. आपको बता दें कि पटना के बेली रोड स्थित बकरा मंडी में सलमान और शाहरुख खान के नाम वाले बकरे बेचे गए हैं.

Advertisement
Eid ul adha 2023: शाहरुख-सलमान नाम से बिक रहे बकरे, हर साल सितारों के नाम पर सजती है बिहार की ये बकरा मंडीसलमान और शाहरुख के नाम पर रखा बकरे का नाम!

दुनिया भर में आज यानी 29 जून को बकरीद मनाई जा रही है. इस त्यौहार को खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं. परंपरा के अनुसार इस दिन बकरे की बलि दी जाती है. ऐसे में कुर्बानी के लिए बकरों को कई महीनों तक तैयार किया जाता है. इन बकरों का विशेष ख्याल रखा जाता है. कहा जाता है कि ये बकरे सीधे अल्लाह के पास जाते हैं. जिसके चलते उनका खास ख्याल रखा जाता है.

बकरीद के दौरान खासतौर पर यूपी, हरियाणा और राजस्थान में जमनापारी बकरा खूब बिकता है. ऐसे में पटना भी इन राज्यों से पीछे नहीं है. बकरीद को लेकर पटना के बकरा मंडी से एक खबर सामने आई है, जहां फिल्म स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के नाम वाले बकरे बाजार में छाए हुए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.

सलमान और शाहरुख खान के नाम वाले बकरे

बकरीद के मौके पर पटना के बेली रोड स्थित मशहूर बकरा मंडी को खूबसूरती से सजाया गया है. यहां बिकने वाले बकरों के नाम अक्सर फिल्मी सितारों, खासकर सलमान और शाहरुख के नाम पर रखे जाते हैं, ताकि उन्हें बाजार में ज्यादा से ज्यादा कीमत मिल सके। ऐसे में इस बार भी सलमान और शाहरुख खान के नाम वाले बकरों की डिमांड ज्यादा दिख रही है. फिल्मी सितारों के लिए जनता का ये प्यार काफी अनोखा है. जो किसी न किसी रूप में सबके सामने आ ही जाता है. वहीं फिल्मी सितारे भी जनता को अपना प्यार देते रहते हैं. तभी तो हर साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म आती है ताकि उनके फैंस तक उनका प्यार पहुंच सके. रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान, शाहरुख खान और शेर खान के नाम पर रखे बकरे की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें: Bakrid 2023: दिल्ली में यूपी के इस बकरे की बोली लगी 8 लाख रुपये, जानें वजह

बकरे के 15 लाख रुपये दाम के पीछे ये है बड़ी वजह

वहीं हापुड़, यूपी जिले की बात करें तो यहां के निवासी और बकरे के मालिक यामीन ने किसान तक को बताया कि उन्होंने बचपन से ही इस बकरे को घर पर पाला है. जब बकरा छह से सात महीने का हुआ तो बकरे की गर्दन के पास पेट के  हिस्से पर कुछ खास शब्द लिखा हुआ दिखाई देने लगा. लेकिन जैसे-जैसे बकरा बड़ा होता गया तो ये शब्द साफ-साफ पढ़ने में आने लगा. इसके बाद कई धर्मगुरु यानी उलेमाओं को दिखाया गया तो उन्होंने भी ये इस बात पर मुहर लगा दी कि बकरे के पेट पर अरबी में अल्लाह लिखा हुआ है. तोतापरी नस्ल का होने के साथ ही बकरे की और खिलाई-पिलाई की गई तो बकरे की अच्छी हाइट-हेल्थ निकल आई. यामीन का दावा है कि बकरे का वजन अब 150 किलो के आसपास है. वहीं बकरे की उम्र दो साल हो चुकी है.

यामीन ने किसान तक के कैमरे पर ये भी दावा किया है कि उनके इस खास बकरे के दाम आठ लाख रुपये तक लग चुके हैं. जबकि उन्होंने इसकी कीमत 15 लाख रुपये रखी है. बेशक अभी बकरे के दाम 15 लाख रुपये नहीं लगे हैं, लेकिन बकरे को देखने के लिए आने वालों की भीड़ बढ़ रही है. जो मंडी में आता है और उसे पता चलता है कि बाजार में 15 लाख रुपये कीमत वाला बकरा भी है तो वो उसे देखता जरूर है. 

POST A COMMENT