चमोली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, घाटी में इसका दीदार करने पहुंच रहे हैं लोग

चमोली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, घाटी में इसका दीदार करने पहुंच रहे हैं लोग

चमोली जनपद में दिसंबर शुरू होने के साथ ही जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जोशीमठ बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब या नीति घाटी हर तरफ इस समय जबरदस्त शीतलहरी का प्रकोप देखने के लिए मिल रहा है.

पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन (फाइल फोटो)पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन (फाइल फोटो)
कमल नयन सिलोड़ी
  • Chamoli,
  • Dec 11, 2023,
  • Updated Dec 11, 2023, 4:06 PM IST

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण इस वक्त पहाड़ों में खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है. उत्तराखंड के चमोली में भी इसका असर देखा जा रहा है. क्योंकि चमोली जनपद में इस समय जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने के लिए मिल रहा है. चमोली की नीति घाटी  में जमा वाली देने वाली ठंड के कारण पानी की हर बूंद सब तरफ जमी दिखाई देती है. वहीं इतनी ठंडी हवाएं चल रही है जो शरीर को इस तरह चुभ रही है मानो जैसे शरीर को चीरते हुए हवाएं पार हो रही हो ठंड के कारण बहते झरने नदी नाले या फिर पहाड़ी से टपकने वाली पानी की बूंद सब कुछ यहां जमकर पाले में तब्दील हो चुकी है. जबकि चमोली का न्यूनतम तापमान घटकतर -10 डिग्री पर आ गया है. 

चमोली जनपद में दिसंबर शुरू होने के साथ ही जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जोशीमठ बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब या नीति घाटी हर तरफ इस समय जबरदस्त शीतलहरी का प्रकोप देखने के लिए मिल रहा है. जहां मौसम के करवट बदलते ही यहां बर्फबारी देखने को मिली वहीं इस समय बर्फबारी नहीं हो रही है, तो ठंड के कारण पानी की बूंद-बूंद जमकर पाले में तब्दील हो चुकी है.  हर तरफ पाले के पहाड़ देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में यहां ठंड के चलते जगह-जगह सुंदर-सुंदर कांच सी आकृतियां पाले से बनी हुई दिखाई दे रही है. हालांकि यह जितनी सुंदर दिखाई दे रही है उतनी ही परेशानी भी खड़ी कर रही है. 

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के सफल मशरूम उत्पादक, 36 रुपये में की थी शुरुआत, आज सालाना कमाई है 10 लाख 

घाटी में ठंड का प्रकोप

क्योंकि नीति घाटी में इस समय माइंनस 10 का टॉर्चर देखने को मिल रहा है. ऐसे में घाटी तो यहां खाली हो चुकी है, लेकिन यहां इस समय लोग इन वादियों का दीदार करने पहुंच रहे हैं. बर्फ अब पिघल चुकी है. लेकिन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. यहां सर्दी का सितम सातवें आसमान पर पहुंच चुका है जिस कारण यह नदी नाले झरने सहित पानी की बूंद बूंद अब पाले में तब्दील दिखाई दे रही है. इधर पूरे उत्तर भारत में तापमान नीचे गया है 5 से 6 डिग्री के बीच में दिल्ली एनसीआर हरियाणा राजस्थान 7 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है. पहाड़ी राज्यों में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बर्फबारी हो सकती है. अभी कोई बहुत स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं है जिसके चलते मॉइश्चर नहीं है. दिल्ली एनसीआर और सटे हुए राज्यों में स्काई क्लियर है आने वाले दिनों में तापमान 1 डिग्री और नीचे जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः ओडिशा में OPGC के ऐश पॉन्ड में आई दरार, आस-पास के खेतों में भरी राख, बर्बाद हुई फसलें

दिल्ली में भी ठंड की हो चुकी है शुरुआत

कोहरा कितना घना होगा यह भी नहीं बताया जा सकता लेकिन थोड़ा बहुत कोहरा रहने की आशंका सुबह-शाम जताई जा रही है. दिल्ली में में कड़ाके की ठंड पड़ने की शुरुआत हो चुकी है.  रविवार को सर्दियों का सबसे ठंडा दिन रहा, यहां न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 23.6 रहा. मौसम विभाग का कहना है की पहाड़ों में पड़ रही बर्फ के कारण मैदानी इलाकों में हवा चलेगी और तापमान में गिरावट आयेगी. दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

 

MORE NEWS

Read more!