Weather News: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह तेज बारिश, इन राज्यों में भी आज बरसेंगे बादल

Weather News: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह तेज बारिश, इन राज्यों में भी आज बरसेंगे बादल

रक्षाबंधन के दिन सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी आज बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Delhi-NCR roads flooded after heavy rainDelhi-NCR roads flooded after heavy rain
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 09, 2025,
  • Updated Aug 09, 2025, 7:49 AM IST

दिल्ली-NCR और नोएडा में सुबह-सुबह हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, देश के कई हिस्सों में मॉनसून एक बार दोबारा एक्टिव हो गया है. ऐसे में देश के आधे से अधिक राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ का कहर दिख रहा है, जिससे किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज यानी 9 अगस्त को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बारिश

IMD के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में "Thunderstorm" के साथ भारी बारिश की संभावना जताई थी. ये संभावना दिल्ली-NCR के गर्मी झेल रहे लोगों के लिए सच साबित हुई, क्योंकि दिल्ली-NCR में सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. ऐसे में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि 9 अगस्त से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बरसात का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. अगले 4 से 5 दिनों के दौरान मध्य भारत और राजस्थान में हल्की बारिश की की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आगामी दिनों में जोरदार बारिश होगी.

पूर्वोत्तर भारत में भयंकर बारिश

पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में फिलहाल बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 9 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. 9, 12 और 13 अगस्त को असम, मेघालय में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है.

पहाड़ों पर लैंडस्लाइड का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज मौसम काफी खराब रह सकता है. भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है. पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने कुछ संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी किया है. वहीं, IMD ने हिमाचल प्रदेश में बारिश की गतिविधि जारी रहने की चेतावनी दी है.

MORE NEWS

Read more!