उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है. ये बदलाव ठंडक का एहसास कराने लगा है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान जहां 18 डिग्री तक पहुंच गया है, वहीं अधितकम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसी कड़ी में आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 19 अक्टूबर यानी शनिवार को तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. वहीं प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के आसार है. उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से में किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी हुई है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि 20 और 21 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है. इसके साथ ही 22, 23 और 24 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. इस तरह 19 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर के बीच प्रदेश में किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी हुआ है.
लखनऊ से नोएडा तक तापमान में बदलाव का असर दिख रहा है. दिन में धूप खिलने के कारण नोएडा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. हालांकि, रात का पारा 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. कुछ यही हाल गाजियाबाद में भी रहने वाला है. दोनों शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ता दिख रहा है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, कानपुर, रायबरेली समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि बारिश को लेकर अभी कोई चेतावनी मौसम विभाग की तरफ से जारी नहीं किया गया है. वहीं, राजधानी लखनऊ में शनिवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. थमी हवा के कारण शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. शनिवार की सुबह ही एक्यूआई 234 रेकॉर्ड किया गया.
जिलों में तापमान की बात करे तो मेरठ में सबसे कम 18.4 डिग्री न्यूनतम और 34.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसी तरह कानपुर शहर में 18.8 डिग्री न्यूनतम और 35.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मुजफ्फरनगर में 19 डिग्री न्यूनतम और 33 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि नजीबाबाद में 19.9 डिग्री न्यूनतम और 30.4 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
गाजीपुर में 19.7 डिग्री न्यूनतम और 33.5 डिग्री अधिकतम तापमान रहा है. झांसी में 19.9 डिग्री न्यूनतम और 36.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है. बाकी जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से 24 डिग्री तक और अधिकतम तापमान 30 डिग्री से 36.6 डिग्री के बीच रिकार्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिवाली तक पूरे प्रदेश में मौसम दिन और रात में भी ठंडा होने लगेगा.