Weather Updates: दिल्‍ली में बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड, पहाड़ी राज्‍यों में भी बर्फबारी के हैं आसार   

Weather Updates: दिल्‍ली में बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड, पहाड़ी राज्‍यों में भी बर्फबारी के हैं आसार   

मौसम विभाग की सूची के मुताबिक, दिल्ली के सभी 11 जिलों (मध्य, पूर्व, नई दिल्ली, उत्तर आदि) में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के अजमेर, झुंझुनू और सीकर में तूफान का असर दिखेगा. हरियाणा के अंबाला, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला और यमुनानगर में मौसम बिगड़ेगा. माचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के लगभग सारे ही पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. 23 जनवरी को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

AAJ KA MAUSAM AAJ KA MAUSAM
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jan 23, 2026,
  • Updated Jan 23, 2026, 8:31 AM IST

शुक्रवार को बसंत पंचमी के मौके पर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र के निवासियों की सुबह बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई. एक नए वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस ने असर डाला और इसका नतीजा देखने को  मिला. ठंड के बीच बूंदा-बांदी से मौसम बदल गया है और अब ठंड में बढ़ोतरी होने की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों के लिए 'नाउकास्ट' (Nowcast) चेतावनी भी जारी की है. आईएमडी ने कहा है कि अगले दो से तीन घंटे इन राज्यों में गरज-चमक के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मध्यम बारिश (5-15 मिमी/घंटा) होने की संभावना है. 

इन राज्‍यों में भी बदलेगा मौसम 

दिल्ली के सभी जिलों सहित हरियाणा के अंबाला और करनाल, पंजाब के लुधियाना और चंडीगढ़ और राजस्थान के अजमेर और सीकर जैसे जिलों में मौसम का कड़ा रुख देखने को मिलेगा. विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, पेड़ों या कमजोर ढांचों के नीचे शरण न लेने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है. खराब मौसम और कम दृश्यता की वजह से सड़कों पर यातायात की स्थिति की जांच करने के बाद ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई है.

राजस्‍थान में भी बारिश के आसार 

मौसम विभाग की सूची के मुताबिक, दिल्ली के सभी 11 जिलों (मध्य, पूर्व, नई दिल्ली, उत्तर आदि) में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के अजमेर, झुंझुनू और सीकर में तूफान का असर दिखेगा. हरियाणा के अंबाला, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकुला और यमुनानगर में मौसम बिगड़ेगा. वहीं, पंजाब के चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, संगरूर और साहिबजादा अजीत सिंह नगर (SAS नगर) समेत कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है. 

बर्फबारी का अलर्ट 

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के लगभग सारे ही पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. 23 जनवरी को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. आईएमडी ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिसके चलते पूरे प्रदेश बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है.
 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!