UP Weather Update: गोरखपुर-देवरिया समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD का आया ये अपडेट

UP Weather Update: गोरखपुर-देवरिया समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD का आया ये अपडेट

सावन की रिमझिम बारिश का इंतजार यूपी वाले कर रहे हैं. बादलों की आवाजाही के बीच कभी-कभी तेज बारिश जैसी स्थिति बनती दिख रही है, लेकिन कई इलाकों में रिमझिम फुहार नहीं पड़ने से लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

यूपी में बादलों की आवाजाही के कारण जारी रह सकती है बारिश (फाइल फोटो)यूपी में बादलों की आवाजाही के कारण जारी रह सकती है बारिश (फाइल फोटो)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Aug 05, 2024,
  • Updated Aug 05, 2024, 10:58 AM IST

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून के दुबारा सक्रिय होने से भारी बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के मुताबिक, 5 अगस्त यानी सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग का आया अलर्ट

6 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 7 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की बात कही जा रही है. इस दिन भी दोनों हिस्सों में कही कही पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

नोएडा और गाजियाबाद में छाएंगे बादल

लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, नोएडा और गाजियाबाद में आसमान में बादल छाए रहेंगे. सुबह में तापमान भले ही 28 डिग्री हो, लेकिन उमस की वजह से 33 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है. दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. इससे लोगों को पसीना छुड़ाने वाली गर्मी का अहसास होगा. दरअसल, सावन की रिमझिम बारिश का इंतजार यूपी वाले कर रहे हैं. बादलों की आवाजाही के बीच कभी-कभी तेज बारिश जैसी स्थिति बनती दिख रही है, लेकिन कई इलाकों में रिमझिम फुहार नहीं पड़ने से लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है.

लखनऊ में आज होगी भारी उमस

लखनऊ में सोमवार को तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है. यह 40 डिग्री से अधिक गर्मी का अहसास दिलाएगा. लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मॉनसून के बादलों की सघनता नहीं होने से इस तरह की स्थिति पैदा होने की बात कही जा रही है. हालांकि, सूबे के कई इलाकों में बारिश की स्थिति बनती दिख रही है. इसके साथ ही 8 और 9 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. यूपी में सामान्य से अधिक बरसात के आसार हैं. मासिक पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त से सितंबर तक के मौसम में अच्छी बरसात होने और तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं.

 

MORE NEWS

Read more!