आगरा समेत इन जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया बिजली गिरने का भी अलर्ट

आगरा समेत इन जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया बिजली गिरने का भी अलर्ट

UP Weather Today: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.

उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे बारिश में कमी देखने को मिल रही है.उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे बारिश में कमी देखने को मिल रही है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 08, 2025,
  • Updated Jul 08, 2025, 7:07 AM IST

उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों बदला-बदला सा है. कभी तीखी चटकदार धूप, कभी बारिश और उसके बाद बढ़ती उमस ने जनजीवन को परेशान कर रखा है. IMD के अनुसार, प्रदेश के 9 जुलाई के बाद से प्रदेश में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना है. साथ ही 11 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला भी थम जाएगा. उधर, राजधानी लखनऊ और आसपास के मौसम की बात करें तो यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4℃ और 28.9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. 

झांसी समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई यानी मंगलवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

इन जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और गौतमबुद्ध नगर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.

मुरादाबाद में 32.2 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड

इसके अलावा संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. वहीं प्रदेश में 10 जुलाई से बारिश का दायरा थम जाएगा. प्रदेश में 13 जुलाई तक कुछ ही स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, जबकि 11 जुलाई से कहीं भी भारी बारिश के आसार नहीं है. सोमवार को मुरादाबाद में 32.2 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं किसान अपनी फसल की सुरक्षा के लिए आवश्यक एहतियात बरतें.

ये भी पढे़ं-

जालना-नांदेड समृद्धि महामार्ग से प्रभावित किसानों का अनोखा आंदोलन, सूखे कुएं में बैठकर जताया विरोध

Animal Care: पशु शेड में हर शाम जरूर करें ये काम, बरसात में सुराक्षि‍त रहेंगे पशु, नहीं घटेगा दूध

विकास और इलाज का `पंचगव्य मॉडल`, डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारियों पर दिखेगा असर

MORE NEWS

Read more!