पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद नदी नाले भी उफान पर हैं. इस बीच उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी इन दोनों विकराल रूप धारण करके बह रही है. नदी किनारे स्थित सभी घाट और रास्ते पिछले कई दिनों से जलमग्न हो रखें हैं. दरअसल, रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी इन दिनों खतरे के निशान के आसपास बह रही है. अलकनंदा नदी अपने मूल बहाव क्षेत्र से लगभग 20 मीटर दूर बह रही है. यही हाल यूपी के सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र घाड़ क्षेत्र में पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद घाड़ क्षेत्र की बरसाती नदियां उफान पर आ गई हैं, जिससे किसानों की फसलें भी खराब हो रही हैं.सहारनपुर के जैतपुर कलां के पास से गुजर रही सहनश्रा नदी समेत कई बरसाती नदियों में अचानक आई बाढ़ से आमजन की मुसीबतें बढ़ गई है. ऐसे में आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश कहां का कैसा हाल है.
राजस्थान के बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. ऐसे में श्योपुर को गुना से जोड़ने वाले नवनिर्मित मेगा हाईवे पर स्थित भैंसासुर नदी ने भी अपने तेवर दिखा रही है. क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मॉनसून का मिजाज जहां एक ओर किसानों की चिंता बढ़ा रहा है. वहीं दूसरी ओर सभी नदी-नाले भी रौद्र रूप दिखा रहे हैं.मूसलाधार बारिश के लगातार दौर कारण मध्यप्रदेश के श्योपुर से गुना को जोड़ने वाले नवनिर्मित मेगा हाईवे पर स्थित भैंसासुर नदी भी उफान पर आ गई है. इस मार्ग से खंडेला सहित दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं. इन गांवों के ग्रामीणों का प्रतिदिन केलवाड़ा और बारां आना-जाना रहता है. नदी में उफान आने के कारण दोनों ओर के ग्रामीणों को हर साल परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मेगा स्टेट हाईवे पर केलवाड़ा से खंडेला के बीच पड़ने वाली भैसासुर नदी की पुलिया पहले से ही बदहाल अवस्था में थी. वहीं, वर्तमान में हो रही बारिश में हालात बद से बदतर हो चुके हैं. पुलिया में पानी के तेज कटाव से बड़ा छेद हो गया है. वहीं, साइडें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. समय रहते पुलिया की मरम्मत नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
सवाई माधोपुर में भी कल सुबह से मूसलाधार बरसात का दौर लगातार जारी है. जमकर तेज हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा नजर आ रहा है. जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. रणथंभौर सर्किल अब आसान मंडल खेरदा पुराना शहर ब्रह्मपुरी आदि कई इलाके ऐसे हैं. जहां जमकर जल भराव की समस्या देखने को मिल रही है, जिसके चलते आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भारी बारिश हो रही हैं जिसके चलते तीसरी बार बेगमगंज-सुल्तानगंज मार्ग बंद हो गया है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक गांव का संपर्क टूट गया है. बेगमगंज मुख्यालय का सड़क संपर्क सुल्तानगंज से सीधे तौर पर टूट गया है. सुबह से हो रही तेज वर्षा के चलते पांडाझिर के पास दुधई नदी का अस्थाई रपटा जलमग्न होने से मार्ग बंद हो गया है. उसके ऊपर से 12 फीट पानी होने से आवागमन संभव बंद हो गया है. साथ ही किसानों की फसलें भी पानी में डूब गई हैं.