प्रयागराज समेत UP के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा आज का मौसम?

प्रयागराज समेत UP के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा आज का मौसम?

UP Weather Today: वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई तक दिन में एक या अधिक बार बिजली गरजने के साथ बारिश के आसार हैं. 4 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. जबकि रात का पारा 22 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.

उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में जमकर बारिश होने वाली है.उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में जमकर बारिश होने वाली है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 03, 2025,
  • Updated Jul 03, 2025, 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 3 जुलाई यानी गुरुवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पश्चिमी यूपी में कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है.

आगरा में सबसे ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड

उन्होंने बताया कि आगरा में 15.1 मिमी तक बारिश हुई है. बरेली में 7.6 मिमी, बस्ती में 4 मिमी, बलिया में 5 मिमी, गोरखपुर में 3.7 मिमी, लखनऊ में 02.3 मिमी और बाराबंकी में 4.8 मिमी तक बारिश हुई है.

गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर में होगी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदास नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और बिजनौर में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के भी आसार जताए गए हैं.

8 जुलाई तक बारिश के आसार

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई तक दिन में एक या अधिक बार बिजली गरजने के साथ बारिश के आसार हैं. 4 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान दिन का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है. जबकि रात का पारा 22 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. दिन-रात का तापमान कम होने से मौसम सुहाना बना रहेगा. 

उमस वाली गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

वहीं अयोध्या में 26℃ न्यूनतम और 36℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. प्रयागराज में 26.5℃ न्यूनतम और 34℃ अधिकतम, लखनऊ में 26.6℃ न्यूनतम और 34.9℃ अधिकतम और मेरठ में 25.9 न्यूनतम और 35℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिक क कहना है कि आने वाले दिनों में भी उमस वाली गर्मी बनी रहेगी. बीच-बीच हल्की बारिश होती रहेगी. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में औसत से कम बारिश हुई है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 66 फीसदी अधिक बरसात हुई है.

ये भी पढ़ें-

Monsoon Rain: जून में इन राज्यों में रिकॉर्डतोड़ बारिश, पर बिहार और छत्तीसगढ़ में कम

Tractor Care: बरसात में ट्रैक्टर के मेंटीनेंस में लापरवाही पड़ेगी बहुत भारी, अभी जानिये ये जरूरी टिप्स

यूपी में अब तक 93062 किसानों ने लिया सोलर पंप का लाभ, जानें कैसे कर रहे ज्यादा फसलों का उत्पादन

MORE NEWS

Read more!