देश में मॉनसून काफी तेजी से सक्रिय हो रहा है, जिससे अधिकांश राज्यों में बादल छाए हुए हैं और मौसम खुशनुमा बना हुआ है. हालांकि, दिल्ली-NCR में बीते दो-तीन दिनों से धूप और छांव के कारण हल्की उमस महसूस की जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जो आज यानी 3 जुलाई से प्रभावी हो सकता है. मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक इन राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. वहीं, उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर से लेकर पश्चिम भारत तक आने वाले दिनों में भारी बारिश, आंधी, बिजली गिरने और बाढ़ की आशंका जताई गई है. इसके अलावा पहाड़ी और निचले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. ऐसे में आईए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश का इंतजार कर रहें लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, 3 जुलाई से 7 जुलाई तक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव से क्षेत्र में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, जुलाई के पहले सप्ताह में मौसम पूरी तरह साफ नहीं रहेगा, बीच-बीच में उमस बनी रह सकती है.
उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते अगले 24 घंटों के दौरान घने बादलों के साथ तेज हवाएं और बारिश की संभावना है. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है, ऐसे में मौसम विभाग द्वारा खेत में काम कर रहे किसानों और लोगों को सावधानी बरतने और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, मनाली और चंबा सहित कई इलाकों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और बादल फटने की आशंका जताई है. इन क्षेत्रों में झमाझम बारिश के साथ गंभीर मौसम स्थितियों का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में भी मॉनसून जोर पकड़ चुका है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और केदारनाथ सहित कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है.साथ ही आने वाले दिनों में बादल फटने, मूसलाधार बारिश और नदियों के जलस्तर में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
देश के पश्चिमी भागों महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और मध्य भारत के राज्य जैसे कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में इस सप्ताह के अंत तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. साथ ही दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी इसी तरह की भारी वर्षा का अनुमान है, जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. ऐसे में मछुआरों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.