उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. प्रदेश में आने वाले दिनों में आम जनता को भीषण गर्मी से निजात मिल सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 मई तक बारिश हो सकती है. इसी क्रम में 19 मई यानी सोमवार को प्रदेश में बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. साथ ही इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, संतकबीर नगर, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.
साथ ही हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.
इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है. गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 20, 21 और 22 मई को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं- कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है. वहीं पुरवा हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी भाग में इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़कर शेष भाग में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
उन्होंने कहा कि आगामी 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश के तराई इलाकों में निम्न क्षोभमंडलीय पुरवा की मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं के सम्भावित प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप बादलों की आवाजाही हो सकती है.
सिंह ने बताया कि प्रदेश के उत्तरी भाग में कहीं-कहीं तड़ित झंझावात के साथ छिटपुट बारिश को छोड़कर शेष भागों की परिस्थितियों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने वाला है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि उसके बाद 21-22 मई के आसपास अरब सागर में सम्भावित कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश में अरब सागर से आने वाली नम दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं का प्रदेश के ऊपर दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के साथ समागम होने से वर्षा के क्षेत्रीय वितरण एवं तीव्रता में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.
इस दौरान प्रदेश के दक्षिणी भाग को छोड़कर अन्य हिस्सों में तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट माने तो प्रदेश में अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
लखनऊ के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ स्वदेश सिंह ने बताया कि इन दिनों तेज गर्मी और लू (हीट वेव) का भीषण प्रकोप जारी है. ऐसे में सलाह दी गई है कि बाहर निकलते समय शरीर को ढक कर रखें, हल्के रंग के आरामदायक कपड़े पहनें और धूप में छाता या चश्मा ज़रूर लगाएं. उन्होंने बताया कि शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाना, लाल और सूखी त्वचा, चक्कर आना, मांसपेशियों में कमजोरी, सांस फूलना, सिरदर्द, घबराहट, मतली या उल्टी शामिल हैं. यदि किसी व्यक्ति को ये लक्षण दिखें तो उसे तुरंत छायादार जगह पर ले जाकर ठंडा पानी पिलाएं, संभव हो तो ठंडे पानी से नहलाएं और तुरंत एम्बुलेंस या डॉक्टर को बुलाएं.
इसके अलावा बच्चों को दोपहर के समय धूप में खेलने से रोका जाए, उनके कपड़े ढीले और हल्के हों और वे पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. कभी भी बच्चों को गर्मी में बंद गाड़ी में अकेला न छोड़ें.
ये भी पढ़ें-
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत