देश में मॉनसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश कहर बरपा रही है. कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. यूपी के 15 से अधिक जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर चला गया है. साथ ही पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने 21 अगस्त यानी आज के लिए एक बार फिर से कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली-NCR में आज यानी 21 अगस्त से 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इस बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ सकता है. बता दें कि पिछले दिनों यमुना नदी का पानी यमुना बाजार में घुस गया था, जिसके बाद वहां बाढ़ जैसी स्थिति है.
उत्तर प्रदेश में आज 11 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, चंदौली में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में किसानों और लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. वहीं यूपी के 15 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिससे कई खरीफ की फसलें खराब हो गई हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त को महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर रहेगा. 22 अगस्त से उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में बारिश बढ़ने लगेगी. उत्तर मध्य महाराष्ट्र में अगले 3 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है. इस दौरान 23 अगस्त तक तेज सतही हवाएं चलने की भी संभावना है, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
IMD के मुताबिक, 21 से 26 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में 22 से 26 अगस्त तक बारिश होगी. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 से 25 अगस्त तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 से 26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 23 और 24 अगस्त को कई जगह भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.