पंजाब और बंगाल में बारिश की संभावनाभारत का मौसम इस समय दो अलग-अलग तस्वीरें पेश कर रहा है. एक तरफ पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून पूर्व बारिश ने राहत दी है, तो वहीं दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य और दक्षिणी राज्यों में भीषण गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. देश के पूर्वोत्तर हिस्सों जैसे असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है.
इसके अलावा मुंबई और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी मॉनसून पूर्व की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मुंबई में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस में काफी कमी आई. मौसम विभाग ने रविवार को भी मुंबई के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है.
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, गुजरात, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के कई हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं.
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी राज्यों में भी तापमान 35 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस मौसम के लिए असामान्य है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में धान के किसान DSR तकनीक से क्यों बचते हैं? ये हैं वो 3 वजहें
IMD के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं ने जानलेवा रूप ले लिया है:
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today